ट्रेंडिंग
ऐसी है रणवीर सिंह की रील और रियल लाइफ !
फिल्म 83 में दीपिका पादुकोण, कपिल देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका निभा रही हैं।

Published
3 years agoon
By
सुनील यादव
बॉलीवुड के ‘गली बॉय’ रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 83 की शूटिंग में व्यस्त हैं। हालाँकि इस फिल्म की शूटिंग के साथ रणवीर सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रीय रहते हैं। वह तस्वीरें और वीडियोज़ अपने प्रशंसकों के बीच साझा करते ही रहते हैं। इस बार उन्होंने एक वीडियो क्लिप के ज़रिये अपनी रील और रियल लाइफ बयां की है।
रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक 2 सेकंड का वीडियो क्लिप अपने प्रशंसकों के बीच साझा किया है, जिसमें वह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण से पिटते हुए नज़र आ रहे हैं। इस क्लिप में दीपिका के हाथ में बल्ला है और वह रणवीर को उस बल्ले से मारती हुई नज़र आ रही है। रणवीर ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा, “मेरी रील और रियल लाइफ की कहानी।”
Story of my Life 😅 Real & Reel ! @deepikapadukone @83thefilm 🏏🎥🎞 pic.twitter.com/Q9Q6mbywu6
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) June 12, 2019
रणवीर का यह मजाकिया ट्वीट उनके प्रशंसकों को खूब पसंद आ रहा है। उनके चाहने वाले भी यही कह रहे हैं कि शादी के बाद हर आदमी का यही हाल होता है। बहरहाल फिल्म 83 की बात करें, तो इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, कपिल देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका निभा रही हैं। शादी के बाद यह रणवीर संग दीपिका की पहली फिल्म है। इस जोड़ी को एक बार फिर परदे पर देखने के लिए दर्शक भी बेहद उत्साहित हैं। फिल्म 83 अगले साल 10 अप्रैल को सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
रणवीर सिंह: एक क्रिएटिव इंसान के तौर पर मैं यह विश्वास करना चाहता हूं कि मेरी कोई सीमा नहीं है!
दीपिका पादुकोण फ़िल्म “पठान” में हाई ऑक्टेन एक्शन सीन करती हुई आएंगी नज़र!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री