ट्रेंडिंग
रणवीर सिंह संग लंदन रवाना हुई “83” की टीम
कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी भारतीय टीम के 1983 विश्वकप जीत पर आधारित है।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवरणवीर सिंह अभिनीत फिल्म 83 पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। एक लम्बे समय से मैदान पर क्रिकेट के दिग्गजों से प्रशिक्षण लेने के बाद अब रणवीर सिंह और उनकी टीम फिल्म के शूटिंग के लिए लंदन रवाना हो चुकी है।
कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी भारतीय टीम के 1983 विश्वकप जीत पर आधारित है। इस फिल्म पर फिल्म जगत से लेकर क्रिकेट जगत तक सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। फ़िलहाल रणवीर सिंह और उनकी टीम लंदन के लिए रवाना हो चुकी है और अब वहां से इस फिल्म के अभियान की शुरुआत होगी।
View this post on InstagramAbout to embark on a remarkable cinematic journey 🏏 #proud #blessed 🙏🏽 @kabirkhankk @83thefilm
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on
इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा साक़िब सलीम, आदिनाथ कोठारे, चिराग पाटिल, हार्डी संधू, एमी विर्क, जतिन सरना, साहिल खट्टर, पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भासिन, धैर्य करवा जैसे दिग्गज अभिनेता भी मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे। हम आपको बता दें कि क्रिकेट विश्वकप का आगाज़ भी 30 मई से होने वाला है। इस दरमियान इस फिल्म की शूटिंग भी की जाएगी। यह फिल्म अगले वर्ष 10 अप्रैल को सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
रणवीर सिंह: एक क्रिएटिव इंसान के तौर पर मैं यह विश्वास करना चाहता हूं कि मेरी कोई सीमा नहीं है!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!