ट्रेंडिंग
दिल जीत लेगी रणवीर सिंह की कमेंट्री, अबतक नहीं सुना तो ज़रूर सुने
बॉलीवुड के ‘गली बॉय’ रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ’83’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Published
4 years agoon
By
सुनील यादव
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर भी युद्ध जैसा ही माहौल होता है। भले ही कहने को क्रिकेट मैच हो, लेकिन खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच की छींटाकशी की बात ही कुछ और होती है। क्रिकेट मैदान पर दोनों ही टीमों के प्रशंसक बड़ी तादाद में मैच देखने पहुँचते हैं। हालाँकि इस बार भारत का मनोबल बढ़ाने फिल्मीं सितारें भी मैदान में मौजूद थें। मैच से पहले और मैच के दौरान रणवीर सिंह की कमेंट्री ने सभी का दिल जीत लिया।
No rain means full game today india vs Pakistan… let’s do it INDIA make it 7-0 kya bolta hai Lala @RanveerOfficial @StarSportsIndia @aajtak @ICC #gullyboys pic.twitter.com/n9IS0lLlII
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) June 16, 2019
बॉलीवुड के ‘गली बॉय’ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 83 की शूटिंग में व्यस्त हैं। उस फिल्म की शूटिंग भी इंग्लैंड में ही हो रही है। इस मैच को देखने जब रणवीर सिंह मैदान में पहुंचे तो उनका अंदाज़ देखकर सभी दर्शक चौंक गए। मैदान में रणवीर सिंह का अंदाज़ सबसे जुदा था। मैच से पहले उन्होंने कमेंट्री भी की और मैच के दौरान वह भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाते हुए दिखे।
Look who gave a low down of the BIG CLASH between India & Pakistan LIVE from Old Trafford before the start of the game – @RanveerOfficial himself #TeamIndia #INDvPAK #CWC19 🇮🇳💙😎👌 pic.twitter.com/NaNKOY5YEw
— BCCI (@BCCI) June 16, 2019
कमेंट्री के दौरान रणवीर ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शुरू होने वाला है, सभी दर्शकों का स्वागत है, मौसम भी खुशनुमा है, मैच में बेहद मज़ा आने वाला है।” मैच के दौरान जब भारतीय गेंदबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजों का स्टंप उखाड़ रहे थे, तब भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ रणवीर भी उस पल को खूब एन्जॉय कर रहे थे। मैच के बाद वह भारतीय खिलाड़ियों के साथ मैदान पर थिरकते भी नज़र आये। सुनील गावस्कर के साथ डासिंग का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इसी तरह की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
रणवीर सिंह: एक क्रिएटिव इंसान के तौर पर मैं यह विश्वास करना चाहता हूं कि मेरी कोई सीमा नहीं है!
आईसीसी के नियमों पर अमिताभ बच्चन का तंज
ICC आप को धोनी के ग्लव्स बदलने की बजाय सुपर ओवर के रूल बदलनें की ज़रूरत है- परेश रावल
फ़िल्म 83 से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक आउट
टीम इंडिया को मिला 87 साल की सुपर फैन का साथ
देखिये, भारत की जीत पर फ़िल्मी सितारों ने क्या कहा