ट्रेंडिंग
बॉलीवुड के हिटमैन हैं, रोहित ‘सिम्बा’ से लगाएंगे सिक्सर
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमाररोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिम्बा’ वर्ष 2018 के आखिर में रिलीज होने जा रही है। फिल्म के मुख्य किरदार में रणवीर सिंह और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान दिख रहें है। इससे पहले सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ फिल्म के साथ फिल्मों में पदार्पण किया। सिम्बा उनकी लगातार दूसरी फिल्म है। यह फिल्म अजय देवगन की फिल्म सिंघम फ्रैंचायजी की एक सिक़्वल मानीं जा रही है। एक तरफ फिल्म में रणवीर सिंह हैं जो वर्ष के शुरुआती दौर में ही एक अच्छी फिल्म ‘पद्मावत’ के साथ शुरुआत कर चुके हैं। ‘पद्मावत’ भले ही कुछ विवादों में रही हो बावजूद इसके दर्शकों ने इसे खूब सराहा है।
इस फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को फिल्म पद्मावत को पर्दे पर लाने के लिए काफी जद्दोजद का सामना करना पड़ा था वहीँ फिल्म की डेट को कई बार बढ़ाया और घटाया गयाथा। फिल्म सिम्बा में सोनू सूद का किरदार काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बात करें फिल्म सिम्बा में सोनू सूद की तो उन्हे फिल्म में मुख्य किरदार में देखा जा रहा है। इस फिल्म में सोनू सूद को मुख्य नकारात्मक किरदार में दिखया गया है। यह सत्य है की पूरी की पूरी स्टार कास्ट फिल्म को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं। एक साक्षात्कार के दौरान रणवीर सिंह ने रोहित शेट्टी की तुलना क्रिकेटर रोहित शर्मा से करते हुए, कहाँ कि रोहित शेट्टी भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ रोहित शर्मा की तरह हैं। रोहित शर्मा मैदान में छक्का लगाते हैं और रोहित शेट्टी बॉलीवुड में छक्का लगाते हैं। हमे यह उम्मीद है कि फिल्म ‘सिम्बा’ के साथ भी रोहित सिक्सर लगाने जा रहे हैं। मज़े की बात यह है की फिल्म में सिंघम और अजय देवगन के एक्शन को दिखाया गया है जो माना जा रहा है की यह दर्शकों को खूब रास आने वाला है।
फिल्म की कहनीं ——
बाजीराव सिंघम के गाँव शिवगढ़ का रहने वाला अनाथ लड़का संग्राम भालेराव उर्फ़ सिम्बा ‘रणवीर सिंह’ बचपन से ही एक पुलिस अधिकारी बनना चाहता है। पुलिस बन कर वह ढेर सारे पैसे कमाना चाहता है। सिम्बा की पोस्टिंग गोवा के मिरामार इलाके में कर दी जाती है, और वहाँ उनकी मुलाकात दुर्वा रानाडे ‘सोनू सूद’ से होती है। जो राह चलते को छेड़ता नहीं बल्कि उसके रास्ते में कोई आए तो उसे छोड़ता भी नहीं। पैसे की लालच में सिंबा दुर्वा रानाडे से हाथ मिलाता है। इसी बीच सिंबा की मुलाकात पुलिस स्टेशन के सामने कैंटीन चलाने वाली शगुन सारा अली खान से होती है। फिल्म की इस कड़ी को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। फिर आपको पता चलेगा कि फिल्म में क्या खास है।
You may like
रणवीर सिंह: एक क्रिएटिव इंसान के तौर पर मैं यह विश्वास करना चाहता हूं कि मेरी कोई सीमा नहीं है!
सारा अली खान ने कोविड रिलीफ़ के लिए सोनू सूद की चैरिटी फाउंडेशन में दिया अपना योगदान
The lion king: आर्यन खान की आवाज़ में सिम्बा की दहाड़, शाहरुख़ खान ने शेयर किया वीडियो
फ़िल्म 83 से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक आउट
#bottleCapChallenge: अक्षय कुमार का ‘खिलाड़ी’ अंदाज़ अबतक नहीं देखा, तो ज़रूर देखें
सूर्यवंशी: अक्षय कुमार ने शेयर किया पॉवर पैक्ड वीडियो