Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

रणवीर सिंह की ’83’ में शामिल हुआ गली बॉय

Published

on

Viyay-Varma-Roger-binny

This article is also available in: English (English)

मुंबई के रैपरों पर बनी फिल्म ‘गली बॉय’ की सफलता के बाद अब रणवीर सिंह का अगला टारगेट कपिल देव की बायोपिक “83” है। 1983 विश्वकप जीत पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं और इस फिल्म का क्रेज अभी से दर्शकों के बीच खूब सर चढ़कर बोल रहा है। पिछले कुछ समय से अगर कहा जाए कि हिंदी फिल्म जगत में बायोपिक का दौर चल रहा है, तो कतई गलत न होगा। ऐसे में लीजेंडरी क्रिकेटर कपिल देव की फिल्म ’83’ भी काफी सुर्ख़ियों में है। फिल्म में जहाँ कपिल देव के किरदार में गली बॉय रणवीर सिंह हैं, तो वहीँ अब खबर ये आ रही है कि ’83’ में एक और गली बॉय को शामिल कर लिया गया है।

भले ही इस फिल्म में कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभा रहे हों, लेकिन टीम के बाकि खिलाड़ियों को जुटाना और उसप्रकार के अभिनय को उनमें ढालना फिल्म मेकरों के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है। बल्लेबाजी तो ठीक है, लेकिन गेंदबाजी उलझन में डाल देती है। ऐसे में 1983 विश्वकप के भारतीय स्टार ऑलराउंडर रोजर बिन्नी के किरदार में कौन होगा, ये सवाल सभी की जेहन में था। हालाँकि अब इसपर से परदा उठता दिखाई दे रहा है। हमें मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म ’83’ में रोजर बिन्नी के किरदार के लिए विजय वर्मा को शामिल किया गया है। विजय वर्मा ने हाल ही में रिलीज़ हुई ‘गली बॉय’ में दमदार अभिनय किया था। अब ’83’ में भी उनका शामिल होना दर्शकों के लिए ज़रूर अच्छी खबर है। हालाँकि विजय वर्मा ने इससे सम्बंधित किसी भी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया है।

फिल्म ’83’ में अभिनय को लेकर उठे सवाल पर विजय ने साफ़ कहा कि “मैं इस फिल्म को लेकर अभी कुछ कह नहीं सकता।” हालाँकि भले ही विजय इस सवाल से कतरते दिखे हों, लेकिन फिर भी दर्शकों को इस सवाल का उत्तर मिल ही गया है। देखा जाए, तो विजय एक मंझे हुए अभिनेता हैं और अगर वह रोजर बिन्नी के किरदार में नज़र आते हैं, तो वह इस भूमिका में जान डालने का माद्दा भी रखते हैं। हाल ही में रणवीर सिंह को मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है। बहरहाल इस फिल्म की कहानी बेहद रोचक है, इसलिए यह देखने वाली बात होगी कि फिल्म कितनी शानदार बनती है। इस फिल्म से जुड़ी किसी भी खबर के लिए हमारे चैनल सिनेब्लिट्ज़ के साथ जुड़े रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>