ट्रेंडिंग
फिल्म 83: रणवीर सिंह की टीम को क्रिकेट के दिग्गजों से मिल रहा है प्रशिक्षण
फिल्म 83: रणवीर सिंह की टीम को बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ से मिल रहा है मार्गदर्शन
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवबॉलीवुड के गली बॉय रणवीर सिंह और उनकी क्रिकेट टीम इन दिनों धर्मशाला में अपनी आगामी फिल्म 83 की तैयारी जोर-शोर से कर रही है। रणवीर सिंह और उनकी पूरी टीम को क्रिकेट के दिग्गजों की निगरानी में प्रशिक्षित किया जा रहा है। साथ ही बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ टीम को अपना विशेष मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।
अभिनेता रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप तस्वीर साझा की है, जिसमें निर्देशक कबीर खान के साथ सम्पूर्ण टीम के खिलाड़ी बलविंदर सिंह संधू और मोहिंदर अमरनाथ के साथ पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं। कुछ दिन पहले भी रणवीर सिंह ने कपिल देव के साथ एक तस्वीर साझा की थी, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। कपिल देव खुद भी रणवीर और उनकी टीम को ट्रेनिंग दे रहे है। कपिल देव ने रणवीर सिंह को अपना फेवरेट नटराज शॉट कैसे मारा जाता है, इसके बारे में ट्रेनिंग दी है। फिल्म 83 के लिए कलाकारों के साथ इन दिग्गजों के आने के बाद फिल्म के प्रति दर्शकों की जिज्ञासा दो गुना बढ़ चुकी है। ट्रेनिंग की बाद फिल्म के कलाकार शूटिंग के लिए लंदन रवाना होंगे।
कबीर खान के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 1983 के क्रिकेट विश्व कप में भारत की एतिहासिक जीत को परदे पर बयां करेगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म 83 रणवीर सिंह की हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनने वाली पहली त्रिभाषी फिल्म होगी। देश की सबसे बड़ी खेल फिल्म के रूप में चिन्हित फ़िल्म 83 को 10 अप्रैल 2020 में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया जाएगा। यह रणवीर सिंह और निर्देशक कबीर खान दोनों की पहली त्रिभाषी फिल्म होगी।
बॉलीवुड से जुड़ी ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
रणवीर सिंह: एक क्रिएटिव इंसान के तौर पर मैं यह विश्वास करना चाहता हूं कि मेरी कोई सीमा नहीं है!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!