ट्रेंडिंग
झूठा कहीं का: मोशन पोस्टर में छाए ऋषि कपूर
इस फिल्म में ऋषि कपूर और जिमी शेरगिल के अलावा सनी सिंह और ओमकार कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवन्यूयॉर्क में कैंसर की जंग जीतने के बाद अब ऋषि कपूर घर वापसी की तैयारी कर रहे हैं। हालाँकि उससे पहले उनकी फिल्म झूठा कहीं का सिनेमा घरों में दस्तक देने को तैयार है। हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर रिलीज़ किया गया था और अब इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी दर्शकों के सामने आ चुका है।
सामने आये इस एनिमेटेड मोशन पोस्टर में भी चार किरदार नज़र आ रहे हैं। फिल्म के पहले पोस्टर में जिस प्रकार से ऋषि कपूर और जिमी शेरगिल रस्सी में बंधे हुए दिखाई दिए थे, उसी प्रकार इस मोशन पोस्टर में भी वह रस्सी से बंधे हुए नज़र आ रहे हैं। फिल्म का यह एनिमेटेड मोशन पोस्टर बेहद मज़ेदार है। इस फिल्म में ऋषि कपूर और जिमी शेरगिल के अलावा सनी सिंह और ओमकार कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
The madness begins with a bang!💥Presenting the motion poster of '#JhoothaKahinKa' a complete madhouse comedy.
Releasing on July 19th, 2019.
.
.@SmeepKang #AnujSharma @DeepakMukut @jhoothakahinka @SohamRockstrEnt @chintskap @omkarkapoor @mesunnysingh @jimmysheirgill pic.twitter.com/EqYqg2BJrM— ShantKetan Entertainment's (@shantketanent) June 29, 2019
हम आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन समीप कांग ने किया है। एक लम्बे समय तक फिल्मों से दूर रहने के बाद आखिरकार ऋषि कपूर अब इस फिल्म से परदे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। ऋषि कपूर के प्रशंसक भी इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्सुक नज़र आ रहे हैं। यह फिल्म 19 जुलाई 2019 को सिनेमा घरों में दस्तक देगी। अब इस फिल्म के रिलीज़ होने के बाद ही यह पता चल पायेगा कि यह फिल्म कितनी दमदार है।
इसी प्रकार की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
फिल्म “झूठा कहीं का” की रिलीज़ को लेकर खुश नहीं हैं ऋषि कपूर
झूठा कहीं का: ऋषि कपूर की फिल्म का पहला गाना “सैटरडे नाईट” रिलीज़
झूंठा कहीं का : ऋषि कपूर की फिल्म का ट्रेलर हुआ लॉन्च
ऋषि कपूर से न्यूयॉर्क में मिले लीजेंडरी क्रिकेटर कपिल देव
विश्वकप 2019: हार के बाद टीम इंडिया के लिए ऋषि कपूर का ख़ास संदेश
कैंसर की जंग जीतने के बाद इस फिल्म से परदे पर वापसी करेंगे ऋषि कपूर