Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

फिल्म “रॉकेटरी: द नंबी इफेक्ट” के आखिरी शेड्यूल को लेकर नर्वस हुए आर. माधवन

यह फिल्म मशहूर इसरो साइंटिस्ट नंबी नारायणन की बायोपिक है।

Published

on

तस्वीर : आर.माधवन/ ट्विटर

बॉलीवुड के ‘मैडी’ आर. माधवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म रॉकेटरी:द नंबी इफेक्ट की शूटिंग में व्यस्त है। यह फिल्म मशहूर इसरो साइंटिस्ट नंबी नारायणन की बायोपिक है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग अपने आखिरी दौर में पहुँच चुकी है। फिल्म का आखिरी शेड्यूल सर्बिया में शूट किया जाना है। माधवन ने इस बात की जानकारी खुद अपने ट्विटर हैंडल से दी है।

आर. माधवन द्वारा निर्देशित की जा रही यह फिल्म शुरू से ही सुर्ख़ियों में चल रही है। भारत में फिल्म की शूटिंग के बाद जब रॉकेटरी की टीम आगे की शूटिंग के लिए फ्रांस पहुंची, तो वहां तिरंगे को फहराकर उनका स्वागत किया गया था। आर. माधवन ने अपने नए ट्वीट में लिखा, “मैं रॉकेटरी के आखिरी शेड्यूल को लेकर नर्वस भी हूँ और उत्साहित भी हूँ।”

हम आपको बता दें कि आर. माधवन पिछले कुछ महीनों से ‘रॉकेटरी:द नंबी इफेक्ट‘ पर कार्य कर रहे हैं। स्पेस साइंटिस्ट नंबी नारायणन को देसी तकनीक से विकसित दुनिया के पहले क्रायोजेनिक इंजन का क्रेडिट मिल सकता था, अगर उनपर जासूसी का आरोप न लगता। बहरहाल नंबी नारायणन की जीवनी को परदे पर जीवंत करने की कोशिश आर. माधवन और उनकी टीम कर रही है।

बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>