ट्रेंडिंग
राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘रूहीअफ्ज़ा’ की शूटिंग शुरू
करने आ रहे हैं आपके दिलों पर कब्ज़ा, आज से शुरू होती है ‘रूहीअफ्ज़ा’ -राजकुमार राव
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवराजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की जोड़ी दर्शकों को फिल्म रूहीअफ्ज़ा में देखने को मिलने वाली है। फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। इस बात की जानकारी खुद राजुकमार राव ने सोशल मीडिया के ज़रिये अपने प्रशंसकों को दी है।
राजकुमार राव ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म की शूटिंग की जानकारी देते हुए लिखा, “करने आ रहे हैं आपके दिलों पर कब्ज़ा, आज से शुरू होती है रूहीअफ्ज़ा।” इस ट्वीट के साथ राजकुमार ने फिल्म के शूटिंग की एक तस्वीर भी साझा की है। इस फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर के अलावा वरुण शर्मा भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं।
Karne aa rahe hain aapke dilon pe kabza, Aaj se shuru hoti hai #RoohiAfza! 👻 🎬
#JanhviKapoor @VarunSharma90 #DineshVijan #HardikMehta @mriglamba #GautamMehra @MaddockFilms @JioCinema pic.twitter.com/St8eOtCIkV— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) June 14, 2019
हार्दिक मेहता के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को दिनेश विजन और मृगदीप सिंह लांबा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। राजकुमार राव की फिल्म स्त्री को दर्शकों ने बेहद सराहा था, जिसको देखते हुए यह अनुमान लगाए जा रहे हैं कि दर्शकों को फिल्म रूहीअफ्ज़ा भी बेहद पसंद आएगी।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?