ट्रेंडिंग
“साहो” के नए पोस्टर में दिखा श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
प्रभास और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म “साहो” इस वर्ष 15 अगस्त को सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवभारतीय फिल्मों के ‘बाहुबली’ प्रभास की आगामी फिल्म साहो का एक और पोस्टर दर्शकों के बीच आ चुका है। इस नए पोस्टर में प्रभास नहीं, बल्कि श्रद्धा कपूर एक्शन अवतार में नज़र आ रही हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के लगातार आ रहे पोस्टर्स के चलते फिल्म को लेकर दर्शकों की बेसब्री काफी बढ़ चुकी है।
श्रद्धा कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म के इस नए पोस्टर को शेयर करते हुए टीज़र की जानकारी भी अपने प्रशंसकों को बताई है। फिल्म साहो का टीज़र 13 जून को रिलीज़ किया जायेगा। एक्शन से पॉवर पैक्ड फिल्म साहो इस वर्ष आज़ादी के दिन यानी 15 अगस्त को सिनेमा घरों में दस्तक देगी। फिल्म के इस नए पोस्टर में श्रद्धा कपूर ने सामने की ओर बदूक तानी हुई है। अब उनका टारगेट कौन है यह तो वक़्त आने पर ही पता चल पायेगा।
Teaser out on June 13th! Only a few days to go! #Prabhas #SAAHO #15thAugWithSaaho pic.twitter.com/s0BngsEMo1
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) June 10, 2019
यह एक ऐसी फिल्म है, जिसका एक लम्बे समय से इंतज़ार किया जा रहा है। सुजीत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु तीनों भाषाओँ में रिलीज़ की जायेगी।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
पैन-इंडिया स्टार प्रभास की “राधेश्याम” इस दिन होगी रिलीज़!
#3YearsOfBaahubali2 पर प्रभास ने अपने फैंस को कहा धन्यवाद !
प्रभास के प्रशंसकों ने सालगिरह के उत्साह में अभी से #DecadeForClassicDarling ट्रेंड करना किया शुरू!
प्रभास ने एक नया कीर्तिमान किया स्थापित, उनके इस एक्शन सीक्वेंस ने बनाया रिकॉर्ड!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़