Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

साहो: नए पोस्टर में दिखा ‘बाहुबली’ प्रभास का एक्शन अवतार !

‘बाहुबली’ प्रभास की फिल्म “साहो”, 15 अगस्त के दिन सिनेमा घरों में दस्तक देगी।

Published

on

Saaho

This article is also available in: English (English)

‘बाहुबली’ प्रभास इन दिनों अपनी आगामी फिल्म साहो की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म की रिलीज़ डेट सामने आई थी और अब एक के बाद एक फिल्म के पोस्टर भी सामने आ रहे हैं। इस बार जो पोस्टर सामने आया है, उसमें प्रभास एक्शन अवतार में नज़र आ रहे हैं। साहो के इस नए पोस्टर ने फिल्म को लेकर दर्शकों की बेसब्री और कौतुहल को और बढ़ा दिया है।

इस पोस्टर में प्रभास तेज़ रफ़्तार में बाइक चलाते हुए नज़र आ रहे हैं। उनका यह अंदाज़ दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। इससे पहले भी फिल्म के पोस्टर्स सामने आये थे, जिसमें प्रभास का लुक भी काफी दिलचस्प था। स्टार प्रभास की यह फिल्म साहो, 15 अगस्त के दिन सिनेमा घरों में रिलीज़ की जायेगी। आज़ादी के दिन इस फिल्म का रिलीज़ होना भी इसे खास बनाता है। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसका एक लम्बे समय से इंतज़ार किया जा रहा है।

Saaho new poster

सुजीत के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। हम आपको बात दें कि इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट में श्रद्धा कपूर नज़र आने वाली हैं। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु तीनों भाषाओँ में रिलीज़ की जायेगी। बहरहाल फिल्म साहो का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। अनुमान यही लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित होने वाली है। इस बात पर कोई संदेह नहीं!

बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>