Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूज़ और गॉसिप

सचिन तेंदुलकर के 46वें हैप्पी बर्थडे पर फिल्मीं सितारों की शुभकामनाएं

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 46वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं

Published

on

क्रिकेट के भगवान कहे जानें वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज 46 साल के हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर को उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड के सितारों ने अपनी शुभकामनाएँ अर्पित की हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपना पूरा जीवन क्रिकेट को ही समर्पित कर दिया है। यही वजह है कि आज पूरा विश्व इस सबसे महान खिलाडी को क्रिकेट के भगवान के रूप में पूजते हैं ।

 

कहते हैं ना कड़ी मेहनत और ईमानदारी से की गयी कोशिस कभी भी जाया नहीं जाती है। जहां लोगों का बचपन मस्ती में बीतता है, अगर सचिन की बात करें तो इनका बचपन संघर्ष पुराना रहा है, जहाँ उनका मुकाबला गेंद और बल्ले के साथ था। यही वजह थी की अपने 16वें शाल की उम्र में क्रिकेट में पदार्पण उनके लिए किसी भी सौगात से कम नहीं था।

 

1989 में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मुकाबले में पहली बार जब यह पांच फुट का लड़का 22 गज की पट्टी पर कदम रखता है तो मानों क्रिकेट के महारथी सन्न रह जाते हैं। सचिन तेंदुलकर अपने पहले टेस्ट मैच में बिना खाता खोले पवेलियन वापस चले जाते हैं, और 50 ओवर के मैच में सचिन मात्रा 15 रन ही बना पाते हैं। क्रिकेट मैदान पर उनकी चुटकी लेनें वालों को क्या पता था कि जो आज शून्य पर आउट हुआ है आगे चल कर भविष्य का इतना बड़ा खिलाड़ी बन जायेगा । माना शून्य से 100 तक आने का रास्ता बड़ा कठिन था लेकिन आज हर युवा क्रिकेटर के दिल और जान में बस क्रिकेट का मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही बसते हैं ।

 

सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट कारनामें :

मीरपुर में 26 फरवरी 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ 100 वाँ शतक।
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी।
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा 1800 से अधिक रन।
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा 49 शतक।
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप मुक़ाबलों में सबसे ज्यादा रन।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 नवम्बर 2009 को 175 रन की पारी के साथ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का कीर्तिमान।
टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन बनने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज।
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज।
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच।

 

राष्ट्रीय सम्मान

1994 – अर्जुन पुरस्कार, खेल में उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के सम्मान में भारत सरकार द्वारा
1997-98 – राजीव गांधी खेल रत्न, खेल में उपलब्धि के लिए दिए गए भारत का सर्वोच्च सम्मान
1999 – पद्मश्री, भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
2001 – महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, महाराष्ट्र राज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
2008 – पद्म विभूषण, भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
2014 – भारत रत्न, भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>