न्यूज़ और गॉसिप
सचिन तेंदुलकर के 46वें हैप्पी बर्थडे पर फिल्मीं सितारों की शुभकामनाएं
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 46वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं

Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमार
क्रिकेट के भगवान कहे जानें वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज 46 साल के हो गए हैं। सचिन तेंदुलकर को उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड के सितारों ने अपनी शुभकामनाएँ अर्पित की हैं। सचिन तेंदुलकर ने अपना पूरा जीवन क्रिकेट को ही समर्पित कर दिया है। यही वजह है कि आज पूरा विश्व इस सबसे महान खिलाडी को क्रिकेट के भगवान के रूप में पूजते हैं ।
Namaskar @sachin_rt . Aap ko janamdin ki bahut bahut shubhkaamanayein aur aashirwad.Ishar aapko hamesha khush rakhe.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 24, 2019
Hey @sachin_rt, wishing you a very happy birthday. May this happy and special day return again and again!
Lots of love.
a. pic.twitter.com/9bpKw0USju— Aamir Khan (@aamir_khan) April 24, 2019
कहते हैं ना कड़ी मेहनत और ईमानदारी से की गयी कोशिस कभी भी जाया नहीं जाती है। जहां लोगों का बचपन मस्ती में बीतता है, अगर सचिन की बात करें तो इनका बचपन संघर्ष पुराना रहा है, जहाँ उनका मुकाबला गेंद और बल्ले के साथ था। यही वजह थी की अपने 16वें शाल की उम्र में क्रिकेट में पदार्पण उनके लिए किसी भी सौगात से कम नहीं था।
A very Happy Birthday to the man that continues to inspire millions! Once a legend, always a legend…Will always have immense respect & admiration for you @sachin_rt!!
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) April 24, 2019
1989 में भारत और पाकिस्तान के बीच हो रहे मुकाबले में पहली बार जब यह पांच फुट का लड़का 22 गज की पट्टी पर कदम रखता है तो मानों क्रिकेट के महारथी सन्न रह जाते हैं। सचिन तेंदुलकर अपने पहले टेस्ट मैच में बिना खाता खोले पवेलियन वापस चले जाते हैं, और 50 ओवर के मैच में सचिन मात्रा 15 रन ही बना पाते हैं। क्रिकेट मैदान पर उनकी चुटकी लेनें वालों को क्या पता था कि जो आज शून्य पर आउट हुआ है आगे चल कर भविष्य का इतना बड़ा खिलाड़ी बन जायेगा । माना शून्य से 100 तक आने का रास्ता बड़ा कठिन था लेकिन आज हर युवा क्रिकेटर के दिल और जान में बस क्रिकेट का मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही बसते हैं ।
To the greatest, happy birthday!@sachin_rt #SachinSachin
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) April 24, 2019
सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट कारनामें :
मीरपुर में 26 फरवरी 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ 100 वाँ शतक।
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी।
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा 1800 से अधिक रन।
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा 49 शतक।
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप मुक़ाबलों में सबसे ज्यादा रन।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 नवम्बर 2009 को 175 रन की पारी के साथ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बने।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का कीर्तिमान।
टेस्ट क्रिकेट में 13000 रन बनने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज।
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज।
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच।
Happy birthday to the legend of legends @sachin_rt 🤡👏🤩
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) April 24, 2019
राष्ट्रीय सम्मान
1994 – अर्जुन पुरस्कार, खेल में उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के सम्मान में भारत सरकार द्वारा
1997-98 – राजीव गांधी खेल रत्न, खेल में उपलब्धि के लिए दिए गए भारत का सर्वोच्च सम्मान
1999 – पद्मश्री, भारत का चौथा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
2001 – महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार, महाराष्ट्र राज्य का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
2008 – पद्म विभूषण, भारत का दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
2014 – भारत रत्न, भारत का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार
You may like
आशा भोसले: ‘‘मैंने लता दीदी सेउनकी साड़ी के पल्लूपर साइन करने कोकहा था, ताकि जबभी मैं इसे पहनूंतो यह सबको नजरआ जाए”
भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर को नितिन देसाई की संगीतमय श्रद्धांजलि! अप्रैल महीने के अंत में होगा एनडी स्टूडियो में सांस्कृतिक महोत्सव!
विश्व कप 2019: टीम इंडिया की हार पर फिल्मीं सितारों ने दिए भावुक संदेश
इंडियन क्रिकेट टीम: लता मंगेशकर ने धोनी को क्रिकेट न छोड़ने की दी सलाह
बॉक्स ऑफिस: 200 करोड़ के क्लब में शामिल शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह
बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह ने लगाई लम्बी छलांग पार किया 120 करोड़ का आकड़ा