ट्रेंडिंग
सलमान खान, शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली के साथ दिखेंगी आलिया भट्ट
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारआलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘कलंक’ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म कलंक में आलिया के साथ उनकी पुरानी जोड़ी वरुण धवन भी साथ में नज़र आ रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक अब वे सलमान खान और शाहरुख़ खान के साथ नज़र आने वाली हैं। आलिया की पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ थी, जिसके निर्माता करण जौहर ही थे और उनकी आगामी फिल्म ‘कलंक’ में भी करण जौहर ही हैं। ‘कलंक’ का ट्रेलर अब लोगों के सामने आ चुका है। कलंक का ट्रेलर काफी चर्चे में है और उसके किरदार तो और भी सुर्ख़ियों में दिख रहे हैं।
You may like
अभिनेता सलमान खान ने फिर की एफडब्लूआईसीई के 25 हजार सदस्यों को पंद्रह -पंद्रह सौ की आर्थिक मदद
निर्देशक एसएस राजामौली ने आज एनटीआर जूनियर के जन्मदिन पर इंटेंस कोमाराम भीम का पोस्टर किया रिलीज़!
मिलिए राधे के राणा से और जानिए सलमान खान ने इसे रणदीप हुड्डा का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस क्यों दिया करार!
सलमान खान और हिमेश रेशमिया के गाने ‘दिल दे दिया’ के जरिए मंत्रमुग्ध करेंगी पायल देव!
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़!
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!