ट्रेंडिंग
‘दबंग 3’ से चुलबुल पान्डे के किरदार में फिर दिखेंगे सलमान खान

Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमार
भारतीय हिंदी सिनमा को एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देनें वाले सलमान खान अब एक बार फिर दबंग की सीरिज में चुलबुल पान्डे के तीसरे किरदार में नज़र आनें वाले हैं। सलमान खान अभी फिल्म ‘भारत’ की सूटिंग में लगें हुए हैं। ‘बिग बॉस 12’ का सीजन पूरा करनें के बाद सलमान खान अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ को अंतिम पड़ाव पर ले जानें में व्यस्त हैं। यह माना जा रहा है कि फिल्म अपनें आखिरी पड़ाव पर है ।सूत्रों के मुताबिक फिल्म दबंग 3 की शूटिंग 25 जनवरी से शुरू की जाएगी। माना जा रहा है कि प्रभुदेवा के निर्देशन में शुरू होनें वाली इस फिल्म के मुख्य किरदार में सलमान खान के साथ उनकी पुरानी जोड़ीदार सोनाक्षी सिन्हा को इस फिल्म में मौका दिया गया है। इससे पहले सलमान और उनकी दबंग और दबंग 2 को दर्शकों में खूब पसंद किया गया है। यही करण है कि दबंग 3 भी लोगों को काफी रास आनें वाली है।
सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म वास्तविक घटनाओं पर आधारित है जो उत्तर प्रदेश के नोएडा में कुछ खाश पुलिस वाले पर आधारित है। इस फिल्म के निर्माता अरबाज़ खान के मुताबिक यह फिल्म सोशल मीडिया पर कभी वास्तविक घटना पर तो कभी दबंग की ही एक सीरीज बताई जा रही है, लेकिन वे इस फिल्म को गुप्त रखना चाहते हैं ताकि फिल्म की रोचकता बरक़रार रहे और जनता में एक उत्तसाह बरक़रार रहे।
चुलबुल पांडे के तीन रूप
10 सितम्बर 2010 में अभिनव कश्यप के निर्देशन वाली फिल्म दबंग में पहली बार सलमान खान चुलबुल पांडे के रूप में देखे गये थें। यह किरदार लोगों को खूब भाया। 21 दिसम्बर 2012 अरबाज़ खान के निर्देशन में बनी फिल्म दबंग 2 चुलबुल पांडे का दूसरा रूप था जिसमें एक पुलिसकर्मी चुलबुल पांडे कुटिल राजनेता के भाई को मारता है। प्रतिशोध में राजनीतिज्ञ चुलबुल की पत्नी पर हमला करने के लिए अपने साथीयों को भेजता है। गुस्सा होकर चुलबुल बदला लेने का फैसला करता है। आब 2019 के शुरुआत में ही दबंग 3 की शूटिंग 25 जनवरी से शुरू किया जा रहा है।
You may like
अभिनेता सलमान खान ने फिर की एफडब्लूआईसीई के 25 हजार सदस्यों को पंद्रह -पंद्रह सौ की आर्थिक मदद
मिलिए राधे के राणा से और जानिए सलमान खान ने इसे रणदीप हुड्डा का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस क्यों दिया करार!
सलमान खान और हिमेश रेशमिया के गाने ‘दिल दे दिया’ के जरिए मंत्रमुग्ध करेंगी पायल देव!
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़!
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!
”राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” का नवीनतम ट्रैक ‘सिटी मार’ सोमवार को होगा रिलीज़!