ट्रेंडिंग
सलमान खान और आलिया भट्ट एक साथ करेंगे “इंशाअल्लाह”
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवThis article is also available in: English (English)
पिछले कई दिनों से फ़िल्मी गलियारों से सलमान खान और संजय लीला भंसाली के एक साथ आने की खबरें आ रही थीं। खबरें ये थी कि निर्देशक संजय लीला भंसाली और सलमान खान एक लम्बे अंतराल के बाद वापसी करने जा रहे हैं और अब इन खबरों पर मुहर लग चुकी है। भंसाली और सलमान लगभग 20 वर्षों बाद “इंशाअल्लाह” से परदे पर वापसी करेंगे। इस फिल्म के लिए अब सलमान के अपोजिट में अभिनेत्री के चेहरे का भी चयन हो चुका है। सलमान के साथ इस फिल्म में आलिया भट्ट नज़र आने वाली हैं। इस बात की जानकारी आज खुद आलिया भट्ट और सलमान खान ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट पोस्ट कर दी है।
इस फिल्म में सलमान के साथ किस अभिनेत्री को रखा जाएगा, यह सवाल उठना भी लाज़मी था। पहले प्रियंका को लेकर चर्चाएं थीं और फिर दीपिका के नाम का भी जिक्र किया गया। अंतत: अब यह खबर पुख्ती हो चुकी है कि इस फिल्म में आलिया भट्ट सलमान के अपोजिट में नज़र आएँगी। आज सलमान खान ने एक ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा कि “20 वर्ष लग गए, लेकिन यह अच्छी बात है कि मैं और संजय लीला भंसाली दोबारा “इंशाअल्लाह” से वापसी कर रहे हैं। अब आलिया के साथ आगे काम करना है और “इंशाअल्लाह” हम बेहतर करेंगे। सलमान के अलावा आलिया भट्ट ने भी संजय लीला भंसाली के साथ अपनी पहली फिल्म को लेकर ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने भी अपनी ख़ुशी व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।
आलिया ने कहा कि “मैंने खुली आँखों से जो सपने देखे थे, वह भी पूरे हो रहे हैं। संजय सर और सलमान खान एक साथ किसी मैजिक से कम नहीं हैं। मैं उनके इस खूबसूरत सफर में शामिल हो रही हूँ, जिसका नाम है “इंशाअल्लाह“। बता दें कि सोमवार को आलिया संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट की गई थी, जिसके बाद से इस खबर पर मुहर लग गई थी कि इस फिल्म में सलमान के अपोजिट आलिया ही होंगी। सलमान और आलिया पहली बार किसी फिल्म में एक साथ मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फ़िल्मी दुनिया से जुड़ी ऐसी ही चटपटी खबरों के लिए हमारे पेज सिनेब्लिट्ज़ के साथ यूँ ही बने रहें।
You may like
अभिनेता सलमान खान ने फिर की एफडब्लूआईसीई के 25 हजार सदस्यों को पंद्रह -पंद्रह सौ की आर्थिक मदद
निर्देशक एसएस राजामौली ने आज एनटीआर जूनियर के जन्मदिन पर इंटेंस कोमाराम भीम का पोस्टर किया रिलीज़!
मिलिए राधे के राणा से और जानिए सलमान खान ने इसे रणदीप हुड्डा का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस क्यों दिया करार!
सलमान खान और हिमेश रेशमिया के गाने ‘दिल दे दिया’ के जरिए मंत्रमुग्ध करेंगी पायल देव!
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़!
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!