ट्रेंडिंग
बॉक्सऑफिस: सलमान खान नें पहले ही दिन लगाई लम्बी छलांग
सलमान की फिल्म ‘भारत’ ने पहले ही दिन जोरदार कमाई के साथ शुरुआत किया है

Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमार
सलमान खान की फिल्म भारत अब भारत के सभी सिनेमा घरों में रिलीज़ कर दिया गया है। ईद के मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने काफी ज़ोरदार पर्देशन किया है। फिल्मभारत रिलीज़ के पहले से ही काफी चर्चे का विषय बनी हुई थी। इस फिल्म ने पहले दिन ही 41 करोड़ रूपए की ज़ोरदार कमाई की है।
सलमान की फिल्म भारत ने पहले ही दिन जोरदार कमाई के साथ शुरुआत किया है। सलमान खाना की यह फिल्म पहले दिन सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्मों में दूसरे पयादाना की फिल्म बन चुकी है। इससे पहले आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ने पहले दिन 50 करोड़ का आकडा पार किया था, लेकिन आमिर की फिल्म धीरे-धीरे लोगों के जेहन से बहार निकलती चली गई और फिल्म फ्लॉप की तरफ चली गई थी।
सलमान खान की यह फिल्म भले ही पहले दिन अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म है, लेकिन यह इनके जीवन की पहली फिल्म है जो पहले दिन सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म बनी है। ऐसा माना जा रहा है कि सलमान की फिल्म उत्तर प्रदेश और दिल्ली में आनें वाले समय में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। ऐसा मनन जा रहा है कि फिल्म में इमोशनल ड्रामा होने के कारण लोग इस फिल्म को देखने के लिए अपने परिवार के साथ सिनेमा घरों तक दस्तक दे सकते हैं।
इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहे
You may like
अभिनेता सलमान खान ने फिर की एफडब्लूआईसीई के 25 हजार सदस्यों को पंद्रह -पंद्रह सौ की आर्थिक मदद
मिलिए राधे के राणा से और जानिए सलमान खान ने इसे रणदीप हुड्डा का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस क्यों दिया करार!
सलमान खान और हिमेश रेशमिया के गाने ‘दिल दे दिया’ के जरिए मंत्रमुग्ध करेंगी पायल देव!
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़!
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!
”राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” का नवीनतम ट्रैक ‘सिटी मार’ सोमवार को होगा रिलीज़!