ट्रेंडिंग
भारत के निर्माता निखिल नमित की पत्नी हुई घायल !
सूत्रों के मुताबिक ‘भारत’ के निर्माता निखिल नमित की पत्नी हुई घायल !
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारइन दिनों सलमान खान की फिल्म भारत की चर्चाएं खूब ज़ोरों से है। इस फिल्म का प्रचार और प्रसार भी खूब ज़ोरों से चल रहा है। इस फिल्म से जुडी सूचनाएं आए दिन हमें सुनाने को मिलती हैं, जो काफी रोचक होती हैं। पिछले दिनों इस फिल्म का ट्रेलर लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया था।
इस फिल्म से जुडी एक ऐसे ही खबर से हम आप को रूबरू कराना चाहते हैं जो काफी रोचक है, यूँ कहें तो यह कुछ बुरी ख़बरों में से एक है। दरअसल फिल्म के निर्माता निखिल नामित की पत्नी का 23 मई को एक्सीडेंट हो गया है। इसके बाद उनको मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
यह फिल्म इसी वर्ष ईद एक मौके पर रिलीज़ होनीं हैं, इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरिना कैफ, दिशा पटानी को भी अहम् भूमिका में देखा जा सकता हैं। वहीँ इस फिल्म को निर्देशित करने का काम अली अब्बास जफ़र ने किया है। अब जो कि फिल्म का गाना कल रिलीज़ किया जाना है हम उम्मीद करते हैं कि यह सभी को काफी पसंद आएगा।
इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहें
You may like
अभिनेता सलमान खान ने फिर की एफडब्लूआईसीई के 25 हजार सदस्यों को पंद्रह -पंद्रह सौ की आर्थिक मदद
मिलिए राधे के राणा से और जानिए सलमान खान ने इसे रणदीप हुड्डा का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस क्यों दिया करार!
सलमान खान और हिमेश रेशमिया के गाने ‘दिल दे दिया’ के जरिए मंत्रमुग्ध करेंगी पायल देव!
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़!
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!
”राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” का नवीनतम ट्रैक ‘सिटी मार’ सोमवार को होगा रिलीज़!