ट्रेंडिंग
आईपीएल के निर्णायक मुकाबले में दिखी ‘भारत’ की पलटन
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी ब्रेट ली ने सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के लिए दी ढेरो शुभकामनाएं

Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमार
इंडियन प्रीमियर लीग 2019 की समाप्ति हो चुकी है। मुंबई इंडियंस ने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को मात्र एक विकेट से शिकस्त देकर ट्रोफी अपने नाम करने में कामयाब रहे। अब रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल मुकाबला जितने वाली टीम बन चुकी है।
दुनिया के सबसे बड़े टी-20 लीग में फिल्म भारत की एक पलटन देखने को मिले जिसमें फिल्म के मुख्य किरदार सलमान खान, कैटरीना कैफ और सुनील ग्रोवर भी शामिल रहे। इन तीनों ने मैच से सम्बंधित खूब मज़े लिए। एक तरफ सलमान और सुनील ग्रोवर धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स तो कैटरिना कैफ मुंबई इंडियंस को शापोर्ट करती देखी गयी थीं। इसी दौरान कैटरीना ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ कुछ यूं कि । कैटरीना नें कहा था कि “मैं मुंबई को बले ही सपोर्ट करती हूँ, लेकिन मेरे सबसे अच्छे खिलाडी धोनी ही हैं। वो एक ऐसे खिलाडी हैं जिनको अपना आदर्श बना लेना चाहिए।”
Lovely to see you both !
Good luck with the new film. Out June 5th 🎞 🎥 @BeingSalmanKhan #Bharat#katrinakaif @WhoSunilGrover @Bharat_TheFilm pic.twitter.com/IcAszPb7jb— Brett Lee (@BrettLee_58) May 12, 2019
मैच के दौरान ही टीम भारत की पलटन नें खिलाडियों से भी मेल-जोल किया जिसकी एक तस्वीर ब्रेट ली नें अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया हैं जिसमें सलमान खान और कैटरीना ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाडी ब्रेट ली के साथ खड़े हैं। ब्रेट ली नें फोटो शेयर करते हुए लिखा “आप लोगों को साथ देख अच्छा लगा और आप की आगमि फिल्म की ढेरो शुभकामनाएं “। हम आप को बता दें कि सलमान खान की फिल्म भारत इसी पांच जून को ईद के अवसर पर देश के सभी सिनेमा घरों में देखी सकती हैं।
Thank u Brett for ur good wishes…. https://t.co/ItMDfHIGNz
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 13, 2019
इसी तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बनें रहें
You may like
अभिनेता सलमान खान ने फिर की एफडब्लूआईसीई के 25 हजार सदस्यों को पंद्रह -पंद्रह सौ की आर्थिक मदद
मिलिए राधे के राणा से और जानिए सलमान खान ने इसे रणदीप हुड्डा का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस क्यों दिया करार!
सलमान खान और हिमेश रेशमिया के गाने ‘दिल दे दिया’ के जरिए मंत्रमुग्ध करेंगी पायल देव!
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़!
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!
”राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” का नवीनतम ट्रैक ‘सिटी मार’ सोमवार को होगा रिलीज़!