ट्रेंडिंग
भारत : फिल्म से सम्बंधित कुछ महत्चपूर्ण तस्वीरें
तस्वीरों में दिखा भारत का नया अंदाज़
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारइन दिनों सलमान खान की फिल्म भारत खूब चर्चे का विषय है। सलामन खान की फिल्म भारत इसी वर्ष ईद के दिन भारत के सभी सिनेमा घरों में देखी जा सकती है। इस फिल्म से सम्बंधित हजरों तरह-तरह की ख़बरें हमें सुनने को मिलती हैं। अब ऐसी ही एक खबर हमें सुनाने को मिल रही है।
हमने एक दिन पहले आप को बताया था कि सलमान खान की एक तस्वीर ट्वीटर पर खूब देखी और पसंद की जा रही थी, जिसमें सलमान खान मौत के कुँवें में बाईक स्टंट करते नज़र आ रहे थें।
Abu Dhabi @Bharat_TheFilm , shoot life @BeingSalmanKhan #KatrinaKaif , Eid 2019. pic.twitter.com/f2a2uuuqQA
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) May 24, 2019
अब हम आप को इसी तरह की एक और तस्वीर से दिखाना चाहते हैं जिसमें सलामन खान, सुनील ग्रोवर और कटरीना कैफ को देखा जा सकता है। इस तस्वीर को देख कर ऐसा लगता है की मानों यह तस्वीर फिल्म के शूटिंग की है, जिसमें फिल्म की पूरी टीम कंस्ट्रशनके लिवाज़ में और दो तस्वीरें फिल्म के शूट के दौरान पोज़ देते हुए दिखया गया है।
इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बनें रहे
You may like
अभिनेता सलमान खान ने फिर की एफडब्लूआईसीई के 25 हजार सदस्यों को पंद्रह -पंद्रह सौ की आर्थिक मदद
मिलिए राधे के राणा से और जानिए सलमान खान ने इसे रणदीप हुड्डा का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस क्यों दिया करार!
सलमान खान और हिमेश रेशमिया के गाने ‘दिल दे दिया’ के जरिए मंत्रमुग्ध करेंगी पायल देव!
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़!
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!
सुनील ग्रोवर ने अमेज़न ऑरिजिनल “लोल – हँसे तो फसे” पर साझा करते हुए कहा, “हमारा एकमात्र इरादा सभी को हंसाना था”