ट्रेंडिंग
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की नगरी में सलमान खान का पदार्पण
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारभारत फिल्म के मुख्य कलाकार सलमान खान को जल्द मध्य प्रदेश के टूरिज़्म के किसी विज्ञापन में देखा जा सकता है। बहुत जल्द वे मध्य प्रदेश के इंदौर में अपना योगदान देने वाले हैं। इन दिनों अपनी फिल्म भारत में व्यस्त चल रहे सलमान खान के लिए अपने दर्शनको को प्रोत्साहित करने का यह सुनहरा मौका है।
वैसे मध्य प्रसेश में इस समय पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए अनोखे कदम उठाये जा रहे हैं। सलमान के लिए एक सुनहरा कदम हैं। ख़बरों की मानें तो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सलमान खान से बात-चीत की और उनको इसके बारे में बताया कहा कि सलमान खान इंदौर के रहने वाले है। “मैंने उनसे मंगलवार को बात की थी और उनसे पूछा था कि वे मध्य प्रदेश के लिए कैसा रोल निभा सकते हैं?” यह अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि सलमान खान 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मध्य प्रदेश के इंदौर में ही रहने वाले हैं।
बता दे सलमान खान के पिता सलीम खान मध्य प्रदेश से ही हैं। फिर अपने राज्य को आगे बढ़ाने के लिए यह कर सकते हैं। सलमान खान भी मध्य प्रदेश की ही पृष्ठ भूमि से जुड़े हुए हैं। फिल्म भारत अभी लोगों के ज़ेहन में है, शूटिंग चल रही है लोग इस फिल्म को लेकर काफी उत्तेजित भी हैं। इसके लिय लोगों की उत्तेजना देखने को मिलती है। सलमान की यह फिल्म 5 जून 2019 को रिलीज़ होने वाली है इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरिना कैफ, तब्बू , दिशा पाटनी , सुनील ग्रोवर को भी देखा जा सकता है। अब देखने की बात यह है कि फिल्म किस तरह से लोगों में प्रचलित होती है। कुछ लोगों का मानना था कि मध्य प्रदेश का यह दौरा सलमान के लिए काफी सुनहरा माना जा रहा है, अब देखनें की बात हैं कि यह दौरा इनके लिए कितना खाश हो सकता है और क्या सलमान को मध्यप्रदेश का विज्ञापन दिलवा सकती है या नहीं।
Continue Reading
You may like
सूर्यवंशी: अक्षय कुमार ने फैंस से हाथ जोड़कर की अपील
सलमान खान का एलान, अब ‘इंशाअल्लाह’ और ‘सूर्यवंशी’ की नहीं होगी टक्कर
बॉक्सऑफिस: सलमान खान नें पहले ही दिन लगाई लम्बी छलांग
रिलीज़ के बस एक कदम दूर है सलमान खान की फिल्म भारत
15 जून से शुरू होगी “दबंग 3” के अगले शेड्यूल की शूटिंग
ये क्या पढ़ रही हैं कैटरीना कैफ?
Click to comment