Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

भारत: “तुर्पेया”गाने के लॉचिंग के लिए सुनील ग्रोवर, अली अब्बास जफ़र, सलमान खान ने किया ट्वीट

फिल्म भारत का “तुर्पेया” गाना कल होगा रिलीज़

Published

on

इन दिनों बॉलीवुड में भारत का जादू खूब चल रहा है, चारो तरफ फिल्म भारत की ही चर्चाएँ चल रही हैं। सलमान खान की फिल्म भारत आए माह ईद के अवासर पर देश के सभी सिनेमा घरों में रिलीज़ होने को तैयार है। सलमान खान अपने चाहने वालों को निरंतर समय पर झटके देते रहते है। वो चाहे गाने के रूप में हो यह फिल्म से सम्बंधित किसी और के लिए हों ऐसे झटके इनके लिए आम बात है।

 

सलामन खान ने अपनी फिल्म का पोस्टर, ट्रेलर, और अभी तक फिल्म के कई गाने भी रिलीज़ कर दिए है। अब एक बार फिर सलमान की फिल्म का एक गाना और रिलीज़ होने तो तैयार है। सलमान खान ने ट्वीटर हैंडल से ज़रिए यह सुचन दिया हैं। सलामन खान ने अपने इस पोस्ट में फिल्म की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा “मेरी मिट्टी मेरा देश ” कल होगा रिलीज़।

 

यह फिल्म इसी ईद के दिन देश के सभी सिनेमा घरों में देखी जा सकती है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरिना कैफ, दिशा पटानी को भी अहम् भूमिका में देखा जा सकता हैं, वहीँ इस फिल्म को निर्देशित करने का काम अली अब्बास जफ़र ने किया है। अब जो कि फिल्म का गाना कल रिलीज़ किया जाना है हम उम्मीद करते हैं कि यह सभी को काफी पसंद आने वाला है।

 

इसी र=तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बनें रहें

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>