ट्रेंडिंग
‘दबंग 3’ के बाद ‘किक 2’ की शूटिंग करने को तैयार हैं, सलमान खान !
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि अब ‘किक 2’ की शूटिंग के लिए पूरी प्रोडक्शन टीम तैयार बैठी है।

Published
4 years agoon
By
शैलेश कुमार
ऐसा माना जा रहा है, कि सलमान खान अपनी फिल्म भारत के बाद काफी व्यस्त देखें जा सकते हैं। सलमान खान की फिल्म भारत को कल यानीं 5 जून 2019 को देश के सभी सिनेमा घरों में देखा जा सकता है। इस फिल्म के रिलीज़ करने की तैयारी काफी ज़ोरों से चल रही है। ख़बरों के मुताबिक ऐसा मन जा रहा है कि इसके बाद सलमान की आगामी फिल्म दबंग 3 के तीसरे फैज़ की शूटिंग 15 जून से शुरू होने जा रही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि अब किक 2 की शूटिंग के लिए पूरी प्रोडक्शन टीम तैयार बैठी है। ऐसा माना जा रहा है कि दबंग 3 की शूटिंग खत्म होते ही इस किक 2 की शूटंग भी शुरू कर दी जाएगी।
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक यह उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा ताकि फिल्म 2020 तक रिलीज़ होने के लिए तैयार रहे। ऐसा भी माना जा रहा है कि इस दूसरे भाग में फिल्म के पहले भाग को दुहराया नहीं गया है। अब तो यह देखने की बता होगी।
इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बनें रहे
You may like
अभिनेता सलमान खान ने फिर की एफडब्लूआईसीई के 25 हजार सदस्यों को पंद्रह -पंद्रह सौ की आर्थिक मदद
मिलिए राधे के राणा से और जानिए सलमान खान ने इसे रणदीप हुड्डा का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस क्यों दिया करार!
सलमान खान और हिमेश रेशमिया के गाने ‘दिल दे दिया’ के जरिए मंत्रमुग्ध करेंगी पायल देव!
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़!
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!
”राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” का नवीनतम ट्रैक ‘सिटी मार’ सोमवार को होगा रिलीज़!