Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूज़ और गॉसिप

सोशल मीडिया से परेशान करण जौहर

Published

on

Shah-Rukh-Khan-Karan-Johar-Twitter-Trolls

This article is also available in: English (English)

फिल्मकार करण जौहर इन दिनों रोजाना किसी न किसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल का हिस्सा बने ही रहते हैं। पिछले दिनों उन्हें अपने चर्चित टॉक शो “कॉफी विद करण” में हार्दिक पांड्या के महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और अब एक बार फिर करण यूज़र्स के निशाने पर आ चुके हैं। यह वाकया ट्विटर पर एक ट्वीट को करण द्वारा लाइक किये जाने से शुरू हुआ और उनके माफ़ी मांगने के बाद भी नहीं थमा। लोगों ने ट्विटर पर शेम ऑन करण जौहर का हैशटैग चलाकर फिल्मकार की खूब आलोचना की।

मामला करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म “केसरी” के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और शाहरुख़ खान की फिल्म “जीरो” के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तुलनात्मक ट्वीट पर करण जौहर के लाइक से शुरू हुआ। असल में ट्वीटर पर एक ट्वीट ट्रोल हो रहा था, जिसमें लिखा था कि “होली पर ‘केसरी’ के आधे दिन की कमाई शाहरुख़ खान की दिवाली पर रिलीज़ हुई ‘जीरो” से ज्यादा है। अक्षय की तुलना में शाहरुख़ का स्टारडम कुछ भी नहीं है। इस ट्वीट ने शाहरुख़ खान के फैंस को आगबबूला कर ही रखा था कि करण जौहर ने इस ट्वीट को लाइक करके अति कर दी। फिर क्या था करण जौहर पर एक बार फिर सोशल मीडिया पर भीड़ का गुस्सा फट पड़ा, एक के बाद एक सभी यूजर्स ने जमकर कोसा। विवाद बढ़ता देख करण को फिर सफाई देने के लिए आना पड़ा, उन्होंने ट्वीट कर इसे टेक्निकल खामी बताते हुए लोगों से माफ़ी मांगी।

फिल्म “जीरो” को लेकर पनपे इस विवाद के बाद शाहरुख़ खान भी खुद को अधिक देर तक रोक न सके और वह भी यूजर्स की इस ट्रोलिंग में कूद पड़े। यूजर्स की खरी-खोटी सुनने के बाद करण को शाहरुख़ की डांट वाली चासनी भी खानी पड़ी। शाहरुख़ ने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट पोस्ट करते हुए लिखा, “मुझे सफाई देनेवाले पसंद नहीं, करण का हाथ भले ही टेक्नोलॉजी में तंग है, लेकिन उनमें काफी क्वालिटीज़ हैं, जैसे की कपड़ों के मामले में उनकी पसंद। ज़िन्दगी की तरह ट्विटर दिशानिर्देश के साथ नहीं आता, इसलिए गलतियां हो जाती हैं और वैसे भी करण जौहर की उँगलियाँ भी मोटी हैं।” शाहरुख़ के इस ट्वीट के बाद लोगों ने करण को ट्रोल करना भले ही कम कर दिया, लेकिन उन्होंने शाहरुख़ को एक नसीहत दे दी कि वह करण के साथ कभी कोई फिल्म न करें। इस प्रकार की चटपटी खबरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए सिनेब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>