Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

प्रधानमंत्री के वोट देने पर शाहरुख खान को कुछ याद आ गया ?

आखिर अचानक क्या याद आया बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को ?

Published

on

SHAH RUKH KHAN IPL KKR

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपनीं माँ के आशीर्वाद से वोट डाला तभी शाहरुख खान को अचानक कुछ याद गया और वो आनन-फानन में अपने ट्वीटर हैंडल के ज़रिये यह संदेश अपनें चाहने वालों के सामने रखा। अब आप को सोचनें की ज़रूर हैं कि आखिर क्या याद आया होगा किंग खान को और क्यों अचानक उनकों सोसल मीडिया पर आना पड़ा?

दरअसल कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नेरन्द्र मोदी के द्वारा हिंदी सिनेमा के दिग्गज को ट्वीटर पर वोट देने के लिए एक सन्देश भेजा गया था, जिस पर सिनेमा जगत के बड़े दिग्गजों ने इस जागरूकता अभियान में शामिल होने के लिए भी हामीं भरी थी । प्रधानमंत्री ने कहा था कि “अपना टाइम आ गया है” इसी से साथ लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करने को भी कहा था। सवाल यह उठता है कि क्या अभिनेताओं नें प्रधानमंत्री की कही बातों पर तनिक भी अमल किया है या नहीं ? जो के आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान चल रहा हैं और प्रधानमंत्री ने वोट भी किया।

 

वोट करनें से पहले शाहरुख खान ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक मैसेज लिखा और कहा “पीएम साहेब ने क्रिएटिविटी के लिए बोला था, मैं थोडा लेट हो गया विडियो बनाने में, आप मत होना वोट करनें में, वोट आप का अधिकार नहीं आप की पावर है। कृपया आप इसे करें। धन्यवाद।”

जो कि अब लोकसभा चुनाव का यह तीसरा दौर चल रहा हैं, और शाहरुख खान ने जिस तरह से जनता को वोट करने के लिए बोला है और प्रधानमंत्री की बातों को सर आँखों पर लिया है अब देखने की बात होगी की अभी तक कितने लोग इनसे कितना प्रभावित हुए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>