Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

चाइनीज प्रशंसकों का प्यार देख फूट पड़ा शाहरुख़ का दर्द

शाहरुख़ के अनुसार, ज़ीरो की असफलता के बाद वह यह निर्णय नहीं कर पा रहे थे कि अब कौनसी फिल्म करें। लेकिन उन्होंने इस बात की ओर भी इशारा कर दिया है कि वह जल्द ही एक फिल्म साइन करने वाले हैं।

Published

on

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान इन दिनों चीन में हैं। वह बीजिंग अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने के लिए वहां पहुंचे हैं। लेकिन एयरपोर्ट पर ही अपने चाइनीज प्रशंसकों का प्यार देख शाहरुख़ की आँखे भीग आई। शाहरुख़ की फिल्म ज़ीरो भारत में भले ना चली, लेकिन चीन में इस फिल्म की काफी तारीफें हो रही हैं। दर्शकों का इतना प्यार देखकर आखिरकार शाहरुख़ का दर्द भी फूट पड़ा और उन्होंने अपनी इस फिल्म को लेकर बड़ी बात कह दी।

एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख़ ने अपनी फिल्म जीरों के भारत में असफल होने के दर्द को बयां किया। उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश ज़ीरो को भारत में उतनी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली। हो सकता है मैंने गलत फिल्म बनाई हो, यह भी हो सकता है कि मैं ठीक से कहानी को कह न पाया, लेकिन यहाँ मैं फिल्म की प्रतिक्रिया को लेकर चिंतित नहीं हूँ, मुझे उम्मीद है कि यहाँ लोग इसे सराहेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “जब यह फिल्म नहीं चली तो मुझे बुरा लगा, जिसके चलते मैं इसे देखना नहीं चाहता था, अब तीन महीनों बाद मैं इस फिल्म को देखने जा रहा हूँ, हो सकता है मैं इसमें कुछ कमियां ढूंढ पाऊं।”

शाहरुख़ के अनुसार, ज़ीरो की असफलता के बाद वह यह निर्णय नहीं कर पा रहे थे कि अब कौनसी फिल्म करें। लेकिन उन्होंने इस बात की ओर भी इशारा कर दिया है कि वह जल्द ही एक फिल्म साइन करने वाले हैं। लेकिन वह कौनसी फिल्म होगी अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। फ़िलहाल शाहरुख़ बीजिंग अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचे हैं। उनकी फिल्म से ही इस फेस्टिवल का समापन भी होना है।

बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>