ट्रेंडिंग
23 मई को रिलीज़ होगा फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर
23 मई को रिलीज़ होगा शहीद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ का ट्रेलर
Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमारपिछले दिनों फिल्म कबीर सिंह का एक तिज़ार रिलीज़ किया गया था जिसमें सहीद कपूर के शराबी अंदाज़ की एक झलक देखने मिली थी। लेकिन अब शहीद कपूर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया हैं और उस पर लिखा “अब फिल्म का ट्रेलर 23 मई को रिलीज़ किया जाएगा।” इस ट्वीट में शहीद कपूर ने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें शहीद कपूर कई सारे किरदार में दिख रहे हैं। इस पोस्टर में इनकी फिल्मीं साथी, कियारा आडवाणी के साथ रोमैंस की कुछ तसवीरें भी दिख रही है।
हम आप को बता दें कि इससे पहले फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था। 60 सेकेंड के इस टीज़र की शुरुआत एक शराब की बोतल को दिखाते हुए होती है और जिसमें यह बताया जाता है कि कबीर खान दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के बेस्ट छात्र रह चुके हैं। एक ऐसा छात्र जो एक साथ डॉक्टर, शराबी और एक मदमस्त अंदाज़ में दिखाया गया है।
Trailer out on 13th May! #KabirSingh@Advani_Kiara @imvangasandeep @itsBhushanKumar @MuradKhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @TSeries @Cine1Studios @KabirSinghMovie pic.twitter.com/RnrRsAtibv
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) May 8, 2019
यह बताया जा रहा है कि यह फिल्म तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी पर आधारित है। इस फिल्म ने तेलुगु परदे पर खूब धूम मचा राखी है और अब इस फिल्म का ही यह हिंदी वर्जन बनाया जा रहा है, जिसकी यह एक झलक है। इस फिल्म में शाहिद कपूर को मुख्य किरदार में देखा जा रहा है। यह फिल्म इस वर्ष 21 जून से सिनेमा घरों में देखी जा सकती है। बताया यह भी जा रहा है कि फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी राइट्स को निर्माता मुराद खेतानी और अश्विनी वर्दे ने ख़रीदा था।
I’m not a rebel without a cause. This is ME ! #kabirsingh https://t.co/IFjTuIJoWG
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) April 8, 2019
अब देखने की बात यह होगी कि जिस तरह से इस फिल्म का टीज़र था तो ट्रेलर में भी क्या कुछ खाश देखने को मिल सकता है ? इसका इंतजार फिल्मीं चेहेतों को ज़रूर ही काफी बेशब्री से होगा ।
You may like
विश्व कप 2019: टीम इंडिया की हार पर फिल्मीं सितारों ने दिए भावुक संदेश
बॉक्स ऑफिस: 200 करोड़ के क्लब में शामिल शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह
बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह ने लगाई लम्बी छलांग पार किया 120 करोड़ का आकड़ा
बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन: 100 करोड़ के पार गई शाहिद कपूर की कबीर सिंह
बॉक्स ऑफिस: तीसरे दिन भी दर्शकों को खूब भायी कबीर सिंह
बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह की लम्बी उछाल