Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

23 मई को रिलीज़ होगा फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर

23 मई को रिलीज़ होगा शहीद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ का ट्रेलर

Published

on

Shahid-Kapoor-Kabir-Singh-poster

पिछले दिनों फिल्म कबीर सिंह का एक तिज़ार रिलीज़ किया गया था जिसमें सहीद कपूर के शराबी अंदाज़ की एक झलक देखने मिली थी। लेकिन अब शहीद कपूर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया हैं और उस पर लिखा “अब फिल्म का ट्रेलर 23 मई को रिलीज़ किया जाएगा।” इस ट्वीट में शहीद कपूर ने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें शहीद कपूर कई सारे किरदार में दिख रहे हैं। इस पोस्टर में इनकी फिल्मीं साथी, कियारा आडवाणी के साथ रोमैंस की कुछ तसवीरें भी दिख रही है।

हम आप को बता दें कि इससे पहले फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था। 60 सेकेंड के इस टीज़र की शुरुआत एक शराब की बोतल को दिखाते हुए होती है और जिसमें यह बताया जाता है कि कबीर खान दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के बेस्ट छात्र रह चुके हैं। एक ऐसा छात्र जो एक साथ डॉक्टर, शराबी और एक मदमस्त अंदाज़ में दिखाया गया है।

यह बताया जा रहा है कि यह फिल्म तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी पर आधारित है। इस फिल्म ने तेलुगु परदे पर खूब धूम मचा राखी है और अब इस फिल्म का ही यह हिंदी वर्जन बनाया जा रहा है, जिसकी यह एक झलक है। इस फिल्म में शाहिद कपूर को मुख्य किरदार में देखा जा रहा है। यह फिल्म इस वर्ष 21 जून से सिनेमा घरों में देखी जा सकती है। बताया यह भी जा रहा है कि फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी राइट्स को निर्माता मुराद खेतानी और अश्विनी वर्दे ने ख़रीदा था।

अब देखने की बात यह होगी कि जिस तरह से इस फिल्म का टीज़र था तो ट्रेलर में भी क्या कुछ खाश देखने को मिल सकता है ? इसका इंतजार फिल्मीं चेहेतों को ज़रूर ही काफी बेशब्री से होगा ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>