न्यूज़ और गॉसिप
QNET SCAM: शाहरुख़ खान और अनिल कपूर समेत कई सितारों को मिला पुलिस का नोटिस

Published
6 years agoon
By
सुनील यादव
बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान, अनिल कपूर समेत कुछ अन्य फ़िल्मी सितारों की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। क्यूनेट घोटाले के अंतर्गत साइबराबाद पुलिस ने इन फ़िल्मी सितारों को नोटिस भेजा है। इस नोटिस में इन्हे एक सप्ताह के भीतर क्यूनेट कंपनी से अपने जुड़ाव पर स्पष्ट जवाब देना होगा। बता दें कि क्यूनेट कंपनी के लिए शाहरुख़ खान, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, पूजा हेगड़े और बमन इर्रानी ब्रांडिंग किया करते थे। पुलिस द्वारा ज़ारी नोटिस में साफ़ लिखा गया है कि ये फ़िल्मी सितारे साबित करें कि इनका इस कंपनी से कोई लेना देना है।
क्यूनेट घोटाले की बात की जाए, यह एक ऐसा घोटाला है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस घोटाले में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के दिग्गज नाम भी सामने आये हैं। क्यूनेट एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है, जिसका संचालन क्यूआई ग्रुप करता है। यह एक हांगकांग बेस्ड कंपनी है। दरअसल, यह पूरा घोटाला एक ट्रेनिंग के तहत अंजाम दिया जाता था। इसमें एक आदमी को पहले ट्रेनिंग दिया जाता था, ताकि वह बाहर जाए और लोगों को एक पैसा कमाने की स्कीम पर झांसा दे सके। यह घोटाला चलता रहा और इसके अंदर लगभग 3 लाख लोग फंस चुके हैं। छानबीन के तहत साइबराबाद पुलिस ने 500 से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में बॉलीवुड के जाने-माने चेहरों के अलावा क्रिकेटर युवराज सिंह का भी नाम सामने आया है।
बता दें कि क्यूनेट घोटाले के अंतर्गत अबतक 30 केस रजिस्टर्ड किये जा चुके हैं। इन केसों में कुछ बेहद गंभीर किस्म के भी हैं, जिनकी जांच सीबीआई भी कर रही है। हालाँकि बमन ईरानी ने इन आरोपों से खुद को अलग करते हुए कहा है कि वह भारत के कानून को मानने वाले लोग हैं और वह किसी भी तरह से इस घोटाले में शामिल नहीं हैं। पुलिस द्वारा ज़ारी नोटिस के अनुसार, इन सभी को 7 दिनों के भीतर यह साबित करना होगा कि उनका इस कंम्पनी के साथ कोई रिश्ता रहा है। नोटिस धारक अगर इन 7 दिनों में यह साबित नहीं कर पाता है, तो फिर उसके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।
You may like
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!
शाहरुख खान ने सभी से क्राउडफंड करने और पीपीई किट व वेंटिलेटर के योगदान के साथ हेल्थकेयर रक्षकों का समर्थन करने के लिए किया आग्रह!
शाहरुख खान ने भारत के सबसे बड़े फंडराइज़र कॉन्सर्ट ‘I for India’ के लिए गुनगुनाया ‘सब सही हो जाएगा’ गाना!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू