ट्रेंडिंग
शाहरुख़ खान ने दिया मज़ेदार सवाल का मज़ेदार जवाब

Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमार
शाहरुख खान अपनी फिल्मों और फिल्मीं अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं । और अगर जहाँ फिल्मों में रोमैन्स की बात आती है तो सबसे पहले शाहरुख खान का नाम आता है। शाहरुख़ खान अपनी अदाकारी के साथ-साथ फिल्म मेकिंग में में भी जौहर दिखा रहे हैं। हाल ही में इनके और इनके प्रॉडकशन हॉउस में बानी फिल्म बदला काफी चर्चे में रही है, लेकिन इस बार कुछ अलग ही तरीके की खबर है, जिसको सुन कर आप को काफी अच्छा लगेगा।
दरअसल अभिषेक बच्चन ने शाहरुख़ खान को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होनें लिखा “बेस्ट होने के लिए आपको ओवरटाइम काम करना चाहिए”
#MondayMotivation pic.twitter.com/omFsCjfGfY
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) April 8, 2019
जवाब देते हुए हुए शाहरुख खान ने लिखा ‘थैंक्स बेबी।अब मुझे टाइम पर काम करने के लिए भी मोटिवेट करो।’
Thanks baby. Got this. Now please motivate me to Work On Time too!! https://t.co/9qejCH9tIx
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) April 8, 2019
हम बता दें, शाहरुख और अभिषेक ने कभी अलविदा ना कहना और हैपी न्यू इयर जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। हाला कि दोनों अभिनेता पेशे से कलाकार और प्रतिद्वंदी कहा जा सकता है पर इन दोनों की मज़ाकिया नोक-झोक हमेसा चलती रहती है।
जब ये सोशल मीडिया पर शाया होती है तो इन दोनों के हास्यास्पद स्वबचाव का परिचय मिलता है, जो अभी आप ने पढ़ा। हाल ही में शाहरुख खान को यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन ने एक अच्छे और उदार इंसान होने के नाते सम्मानित किया है, इससे पहले शाहरुख़ खान को हैदराबाद के आज़ाद यूनिवर्सिटी ने भी डॉक्टरेड से नवाज़ा था।
You may like
शाहरुख खान ने सभी से क्राउडफंड करने और पीपीई किट व वेंटिलेटर के योगदान के साथ हेल्थकेयर रक्षकों का समर्थन करने के लिए किया आग्रह!
शाहरुख खान ने भारत के सबसे बड़े फंडराइज़र कॉन्सर्ट ‘I for India’ के लिए गुनगुनाया ‘सब सही हो जाएगा’ गाना!
The lion king: आर्यन खान की आवाज़ में सिम्बा की दहाड़, शाहरुख़ खान ने शेयर किया वीडियो
“द लायन किंग” के हिंदी वर्ज़न में सुनाई देगी इन सितारों की आवाज़
सपनों की उड़ान को लब्ज़ों में कुछ यूं बयाँ किए शाहरुख़ खान !
अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म “बंटी और बबली” का बनेगा सीक्वल ?