Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

शाहरुख़ खान ने दिया मज़ेदार सवाल का मज़ेदार जवाब

Published

on

SHAH RUKH KHAN ZERO FILM BEIJING FILM FESTIVAL

शाहरुख खान अपनी फिल्मों और फिल्मीं अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं । और अगर जहाँ फिल्मों में रोमैन्स की बात आती है तो सबसे पहले शाहरुख खान का नाम आता है। शाहरुख़ खान अपनी अदाकारी के साथ-साथ फिल्म मेकिंग में में भी जौहर दिखा रहे हैं। हाल ही में इनके और इनके प्रॉडकशन हॉउस में बानी फिल्म बदला काफी चर्चे में रही है, लेकिन इस बार कुछ अलग ही तरीके की खबर है, जिसको सुन कर आप को काफी अच्छा लगेगा।

दरअसल अभिषेक बच्चन ने शाहरुख़ खान को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होनें लिखा “बेस्‍ट होने के लिए आपको ओवरटाइम काम करना चाहिए”

जवाब देते हुए हुए शाहरुख खान ने लिखा ‘थैंक्‍स बेबी।अब मुझे टाइम पर काम करने के लिए भी मोटिवेट करो।’

हम बता दें, शाहरुख और अभिषेक ने कभी अलविदा ना कहना और हैपी न्‍यू इयर जैसी फिल्‍मों में साथ काम किया है। हाला कि दोनों अभिनेता पेशे से कलाकार और प्रतिद्वंदी कहा जा सकता है पर इन दोनों की मज़ाकिया नोक-झोक हमेसा चलती रहती है।

जब ये सोशल मीडिया पर शाया होती है तो इन दोनों के हास्यास्पद स्वबचाव का परिचय मिलता है, जो अभी आप ने पढ़ा। हाल ही में शाहरुख खान को यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन ने एक अच्छे और उदार इंसान होने के नाते सम्मानित किया है, इससे पहले शाहरुख़ खान को हैदराबाद के आज़ाद यूनिवर्सिटी ने भी डॉक्टरेड से नवाज़ा था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>