Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

द यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन ने शाहरुख़ खान को डॉक्ट्रेड से नवाज़ा

Published

on

बॉलीवुड के बादशाह और सबके दिलों पर राज करने वाले शाहरुख़ खान की उपलब्धियों का सिलसिला निरंतर जारी है। फिल्मों में रोमांस के जादूगर रहे शाहरुख़ खान को अब शिक्षा के क्षेत्र में भी खाशी उपलब्धि मिल रही है। वह यह उपलब्धि भारत से नहीं बल्कि लन्दन से मिला है, द यूनिवर्सिटी ऑफ़ लन्दन में शाहरुख खान को यह डिग्री फिलांथ्रोपी में मिली है। यह जानकारी शाहरुख़ खान ने अपने ट्विटर के ज़रिये साझा किया है।

शाहरुख़ ने लिखा कि यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ को धन्यावाद और वहां से ग्रेजुएट होने वाले छात्रों के भविष्य के लिए शुभकामनएँ। कहा यह उप्लाब्धिं हमारे टीम के लिए निस्वार्थ काम करने के लिए प्रेरित करेगी।इससे पहले भारत में शाहरुख़ खान को मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी हैदराबाद से उनको डॉक्ट्रेड की डिग्री से नवाज़ा जा चुका है। वैसे शाहरुख़ खान जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से मास कम्मुनिकेशन के छात्र रह चुके है बीच में उनकों इस यूनिवर्सिटी से इस उपाधि से नवाज़ने की चर्चा काफी ज़ोरों से चल रही थी लेकिन मानव सनासाधन विकाश मंत्रालय ने इस पर असहमती जताई थी । मिनिस्ट्री का यह मानना था कि शाहरुख खान को हैदराबाद के मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी से यह उपाधि 2016 दे दी गयी है। मानव संसाधन विकाश मंत्रालय ने सीधे तौर पर अपनीं नाराजगी जताते हुए कहा था कीं इस तरह  से डिग्री बाँटना सही नहीं है।

शाहरुख खान दिल्ली के हंशराज कॉलेज से अपने बैचलर की डिग्री को पूरा किये थे, वर्ष 2012 में शाहरुख खान हिंदी सिनेमा के ऐसे कलाकार रहें जिनकों पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।, 2015 में शाहरुख को एडिनबर्ग में यूनिवर्सिटी के चांसलर एचआरएच प्रिंसेस रॉयल से डॉक्टर ऑनोरिस कोर्स  की डिग्री से नवाजा था और 2016 में मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी से डॉक्ट्रेड की डिग्री से नवाज़ा जा चूका है। अब लंदन का यह अवार्ड शाहरुख़ के लिए काफी सम्माननीय और सराहनीय माना जा रहा है।  ऐसी ही ख़बरों के लिए सिनेब्लिट्ज़ से जुड़े रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>