ट्रेंडिंग
शूटिंग के दौरान घायल हुए विक्की कौशल, चेहरे पर लगे 13 टांके
विक्की कौशल फ़िलहाल नवागंतुक निर्देशक भानु प्रताप सिंह की हॉरर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवThis article is also available in: English (English)
बॉक्स ऑफिस पर उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद विक्की कौशल इन दिनों अपने अगले अभियान की ओर अग्रसर हैं। वह फ़िलहाल नवागंतुक निर्देशक भानु प्रताप सिंह की हॉरर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब जो खबरें आ रही हैं, वह विक्की कौशल के प्रशंसकों के नज़रिए से सही नहीं है। खबर ये है कि विक्की कौशल शूटिंग के दौरान बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
विक्की कौशल जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, वह एक हॉरर फिल्म है और यह फिल्म समुद्र तट पर स्थित एक जहाज के इर्द-गिर्द घूमती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग गुजरात के अलंग में चल रही थी, जहाँ विक्की कौशल एक जहाज पर एक्शन सीक्वेंस शूट कर रहे थे, उन्हें भागकर जहाज का दरवाजा खोलना था और वह दरवाजा उन्ही पर गिर गया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। उनके गाल की हड्डी टूट गई, घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनके चेहरे पर 13 टांके लगे।
इस घटना के बाद विक्की कौशल को मुंबई रवाना कर दिया गया। विक्की मुंबई में डॉक्टर से परामर्श ले रहे हैं और ठीक होने के बाद वह पुन: सेट पर वापसी करेंगे। हम आपको बता दें कि इस फिल्म में विक्की कौशल के अपोजिट में भूमि पेडनेकर भी नज़र आने वाली हैं। बहरहाल विक्की ने उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को बेहद प्रभावित किया था। अब दर्शक उन्हें एक बार फिर परदे पर देखने के लिए उत्सुक हैं। दर्शकों के साथ-साथ हम भी यही चाहते हैं कि विक्की जल्द से जल्द स्वस्थ होकर सेट पर वापसी करें।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?