ट्रेंडिंग
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया सोशल मीडिया की “जबरिया जोड़ी”
2 अगस्त 2019 को “जबरिया जोड़ी” सिनेमा घरों में दस्तक देगी।

Published
4 years agoon
By
सुनील यादव
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आगामी फिल्म जबरिया जोड़ी को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। हाल ही में जबरिया जोड़ी का जबरदस्त ट्रेलर दर्शकों के बीच आया था, जिसमें सिद्धार्थ और परिणीति चोपड़ा की जबरिया जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। जहाँ यह फिल्म सुर्ख़ियों में बनी हुई है, वहीँ इस फिल्म का गाना ‘खड़के गलासी…’ युवाओं में काफी चर्चित हो रहा है।
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों इस गाने की खूब धूम है। ट्विटर पर #GlassyHookStepChallenge हैशटैग के तहत हर कोई इस गाने पर अपने-अपने स्टेप्स बनाकर वीडियो अपलोड करने में लगा है। इसी को देखते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कुछ लोगों के स्टेप्स को एक वीडियो के ज़रिये अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में सोशल मीडिया यूजर्स के स्टेप्स वाकई शानदार हैं। वैसे भी यह गाना इतना मज़ेदार है कि इसपर झूमने का मन हर किसीका करता ही है। इस गाने पर लोगों की दीवानगी देखते बनती है।
I had a blast looking through the #JabariyaJodi memes & all your videos for #GlassyHookStepChallenge🕺🏽🙌 Thanks for all the love, guys! A Jabariya surprise is coming your way today. Stay Tuned!!❤ pic.twitter.com/sNg50w678m
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) July 11, 2019
इस फिल्म की बात की जाये, तो फिल्म की कहानी काफी मज़ेदार है। इस फिल्म में सिद्धार्थ एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं, जो दहेज़ मांगने वालों की खूब ठुकाई करता है। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है और इस फिल्म को एकता कपूर, शोभा कपूर और शैलेश आर. सिंह मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा दोनों ही फिल्म के ट्रेलर में दमदार अंदाज़ में नज़र आये थे। 2 अगस्त 2019 को यह फिल्म सिनेमा घरों में दस्तक देगी। अब इस फिल्म के रिलीज़ के बाद पता चल पायेगा कि फिल्म में सिद्धार्थ और परिणीति का अभिनय कितना दमदार है।
इसी प्रकार की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
अमेज़न प्राइम वीडियो ने कारगिल विजय दिवस पर शेरशाह का ट्रेलर किया लॉन्च; देखें तस्वीरें!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!