ट्रेंडिंग
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म “जबरिया जोड़ी” 2 अगस्त को सिनेमा घरों में दस्तक देगी।

Published
6 years agoon
By
सुनील यादव
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की आगामी फिल्म जबरिया जोड़ी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही यह फिल्म लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है, जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा दहेज़ लोभियों को जमकर सबक सिखाने वाले हैं। ट्रेलर के बाद अब फिल्म का एक और वीडियो क्लिप सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का एक २० सेकंड का वीडियो क्लिप अपने प्रशंसकों के बीच साझा किया है। इस वीडियो क्लिप में कलाकारों के बीच हुए मजेदार संवाद को दिखाया गया है। इस क्लिप में सिद्धार्थ एक दहेज़ लोभी दूल्हे की धुलाई करते हुए नज़र आ रहे हैं। वह उस दूल्हे की जबरन शादी करवा रहे हैं और शादी के बाद उसे एग्जाम सेंटर तक भी पहुंचा रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा, “हम बस एग्जाम सेंटर तक पहुंचा देंगे, एग्जाम तो टॉपर्स खुद ही लिखेंगे।” जबरिया जोड़ी 2 अगस्त को सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
Hum bas exam centre tak pahuncha denge! Exam toh toppers khud hi likhenge. 😉#JabariyaJodi releases on 2nd August.@ParineetiChopra @ektaravikapoor @RuchikaaKapoor @ShaaileshRSingh @shantpraji @balajimotionpic @ZeeMusicCompany @KarmaMediaEnt @ZeeStudiosInt #JabariyaJodiOn2ndAug pic.twitter.com/Qy1pOqNKM2
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) July 23, 2019
इस फिल्म की बात की जाये, तो फिल्म की कहानी काफी मज़ेदार है। इस फिल्म में सिद्धार्थ एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं, जो दहेज़ मांगने वालों की खूब ठुकाई करता है। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है और इस फिल्म को एकता कपूर, शोभा कपूर और शैलेश आर. सिंह मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा दोनों ही फिल्म के ट्रेलर में दमदार अंदाज़ में नज़र आये हैं। अब इस फिल्म के रिलीज़ के बाद पता चल पायेगा कि फिल्म में सिद्धार्थ और परिणीति का अभिनय कितना दमदार है।
इसी प्रकार की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
अमेज़न प्राइम वीडियो ने कारगिल विजय दिवस पर शेरशाह का ट्रेलर किया लॉन्च; देखें तस्वीरें!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?