ट्रेंडिंग
फिल्म सिम्बा के गीत ‘आँख मारे’ ने इन्टरनेट पर मचाया धमाल !
फिल्म सिम्बा के गीत ‘आँख मारे’ को यूट्यूब पर 1 बिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं।

Published
4 years agoon
By
शैलेश कुमार
पिछले दिनों हिंदी फिल्मीं परदे पर दस्तक देने वाली फिल्म सिम्बा अपने दर्शकों को लुभाने में बखूबी कामयाब रही थी। यह फिल्म इतनी लोकप्रिय हुई कि दर्शकों को सिनेमा घरों तक जाने से नहीं रोक सकी। रणवीर सिंह और सारा अली खान की इस जोड़ी को भी बखूबी सराहा गया है।
Aankh maarey crosses one billion views on youtube @RanveerOfficial #SaraAliKhan @DharmaMovies @RSPicturez @tanishkbagchi @azeem2112 @TSeries @iAmNehaKakkar @Musicshabbir @MikaSingh #KumarSanu @SimmbaTheFilm #Simmba pic.twitter.com/xZl7Tj6jCV
— Karan Johar (@karanjohar) May 4, 2019
हम आप को बता दें कि इस फिल्म के साथ-साथ गानों को भी बखूबी पसंद किया गया है। फिल्म सिम्बा के ‘आँख मारे’ गाने में रणवीर सिंह और सारा अली खान की जोड़ी मानों दर्शकों की आँखों में बसही गयी हो। फिल्म में गाना और इनकी जोड़ी के साथ-साथ इनके अभिनय को भी बखूबी सराहा जा चुका है। फिल्म में जोरदार अभिनय और अदाकारी के जादू से लोगों के दिलों पर राज़ करने वाले सारा अली खान और रणवीर सिंह की इस जोड़ी पर अभिनीत ‘आँख मारे’ ने को भी एक बिलियन से अधिक लोगों के द्वारा देखा जा चुका हैं।
We’ve broke records with “Aankh Mare” sky scraping to one billion views! The FIRST Indian song to cross one billion. This is with all your love and support! So sunar ke ek luhar ke 💪🏻.. congratulations to @karanjohar @RanveerOfficial @aajsara @iAmNehaKakkar @tanishkbagchi 😎 pic.twitter.com/dUCXf9861T
— King Mika Singh (@MikaSingh) May 4, 2019
इस गाने के एक मिलिया होने पर करण जौहर ने लिखा “आँख मारे” गाने को आज एक बिलियन ? लोगों ने देख लिया है”। करण जौहर ही नहीं इसी विडियो को धरमा प्रोडक्शन के द्वारा भी शेयर किया गया है।
इसी तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज से साथ बनें रहे
You may like
रणवीर सिंह: एक क्रिएटिव इंसान के तौर पर मैं यह विश्वास करना चाहता हूं कि मेरी कोई सीमा नहीं है!
अमेज़न प्राइम वीडियो ने कारगिल विजय दिवस पर शेरशाह का ट्रेलर किया लॉन्च; देखें तस्वीरें!
सारा अली खान ने कोविड रिलीफ़ के लिए सोनू सूद की चैरिटी फाउंडेशन में दिया अपना योगदान
The lion king: आर्यन खान की आवाज़ में सिम्बा की दहाड़, शाहरुख़ खान ने शेयर किया वीडियो
फ़िल्म 83 से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक आउट
“दोस्ताना 2” में दिखेगी कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी