ट्रेंडिंग
बेटी के मज़ाक बनाए जाने पर भड़की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
बेटी की आँखों में आंसू मुझसे देखे नहीं गए और मैनें फोटो को इंस्टाग्राम से हटा दिया

Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमार
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर सक्रिय देखी जाती हैं, ऐसा माना जाता है कि कई बार वे अपनी और अपने परिवार के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं। हाल ही में स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी जोइश ईरानी के साथ एक तस्वीर पोस्ट शेयर की थी, जिसको लेकर स्कूल में उनकी बेटी के साथ कुछ ऐसा हुआ ही ईरानी को इस मुद्दे का पूरा किस्सा प्रस्तुत करना पड़ा है।
लेकर उनकी बेटी को मज़ाक का पात्र बनाना पड़ा है। इसमें जोइश की एक दोस्त ने उनके लुक को लेकर मज़ाक किया था। जोइश ने जब इस बात को अपनी माँ को बताया तो उन्होंने तस्वीर को इंस्टाग्राम से हटा दिया था। इस मुद्दे को लेकर स्मृति ईरानी काफी गुस्से में देखी जा रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) on
स्मृति ईरानी नें लिखा कि “मेरी बेटी ने घर आकर मुझसे अपील की थी कि कृपया आप उस तेस्वीर को वहां से हटा दी जिए, क्लास में वो लोग मेरा मजाक बनाते हैं। बेटी की आँखों में आंसू मुझसे देखे नहीं गए और मैनें फोटो को इंस्टाग्राम से हटा दिया, तभी मुझे इस बात का अहसास हुआ कि मैंने तंग करने वालो का सपोर्ट ही किया है।”