ट्रेंडिंग
सूर्यवंशी : एक्शन अवतार में दिखे अक्षय कुमार
फिल्म “सूर्यवंशी” में अक्षय कुमार के अपोजिट में एक बार फिर कैटरीना कैफ नज़र आने वाली हैं।

Published
4 years agoon
By
सुनील यादव
This article is also available in: English (English)
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही सिंघम सीरीज़ की चौथी फिल्म सूर्यवंशी इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में छाई हुई है। इस फिल्म के सुर्ख़ियों में छाने की वजह है अक्षय कुमार, जो कि एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में काफी एक्शन सीन्स होंगे ये तो तय है। फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार की एक तस्वीर दर्शकों के बीच आई है, जिसमें अक्षय एक्शन अवतार में नज़र आ रहे हैं।
फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग इन दिनों बैंकॉक में चल रही है। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म के सेट से सामने आई इस तस्वीर में अक्षय दमदार अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। वह सड़क पर बाइक चलाते हुए नज़र आ रहे हैं। लेकिन इस बाइक स्टंट में अक्षय का एक्शन अवतार साफ़ झलक रहा है। सिंघम सीरीज़ की पिछली तीनों फ़िल्में बेहद हिट रही थीं और अब सूर्यवंशी को भी रोहित शेट्टी उसी शिद्दत से बना रहे हैं।
अक्षय कुमार की बात की जाए, तो फ़िलहाल वह सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे हैं। अक्षय कुमार की चार फ़िल्में कतार में हैं। जिनमें से हॉउसफुल 4 और गुड न्यूज़ वर्ष 2019 में ही रिलीज़ होनी है। सूर्यवंशी और लक्ष्मी बम अगले वर्ष सिनेमा घरों में दस्तक देगी। फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय के अपोजिट में एक बार फिर कैटरीना कैफ नज़र आने वाली हैं। बहरहाल फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं हैं क्योंकि एक लम्बे समय के बाद अक्षय पुलिस के अवतार में नज़र आने वाले हैं। अक्षय को इस अवतार में देखने के लिए दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
पृथ्वीराज के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा : “इस बात से पूरी तरह संतुष्ट हूं कि हर एक तथ्य को कई बार जांचा गया!”
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
अक्षय कुमार से मिले अक्षय कुमार
कारगिल विजय दिवस के 20वीं सालगिरह पर शहीदों को सलाम
मिशन मंगल : आज नए मिशन के साथ रिलीज़ होगा फिल्म का गाना
चंद्रयान 2 : चाँद-तारे तोड़ लाने के इरादे पर चल पड़ा भारत का ‘बाहुबली’