Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत को दी राहत, हटाए आजीवन प्रतिबंध

Published

on

Sreesanth-Nach-Baliye-9

This article is also available in: English (English)

सुप्रीम कोर्ट ने भारत के तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंत के ऊपर लगे आजीवन प्रतिबन्ध को हटा दिया है। दरअसल 2013 के इंडियन प्रीमिर लीग में स्पॉट फिक्सिंग का आरोप में यह प्रतिबन्ध लगाया गया था। इस आरोप में श्रीसंत को जेल भी भेज दिया गया था।

अब सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत के ऊपर से सारे प्रतिबंधों को हटा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति एस श्रीसंत को दी जाने वाली सजा पर तीन महीने के भीतर पुन: विचार कर सकती है। न्यायालय ने कहा कि उसके आदेश का एस श्रीसंत के खिलाफ लंबित आपराधिक कार्यवाही पर कोई असर नहीं होगा। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को लेकर क्रिकेट के चाहने वालों के लिए एक खुशी का माहौल देखा जा सकता है। ख़बरों की माने तो श्रीसंत के ऊपर 10 लाख लेकर मैच फिक्स करने का आरोप लगाया गया था। इस आरोप पर श्रीसंत को काफी ज़िलतों का सामना करना पड़ा है।

इन दिनों श्रीसंत ने सिनेमा जगत में भी अपना कदम रख दिए हैं। श्रीसंत ने 2017 में सॉउथ में आयी फिल्म टीम 5 से बतौर अभिनेता अपना जौहर दिखा चुके हैं। इस फिल्म में श्रीसंत बतौर एक बाइकस्टंटर के लिवाज़ में दीखते हैं। फिर बॉलीवुड में सलमान खान के साथ उनके शो ‘बिग बॉस 12’ में मौका मिला इस शो में श्रीसंत फाइनल जितने से रहे गए यहाँ भी उनको बड़ी ही ज़िल्लत का सामना करना पड़ा है। जब उनसे फिक्सिंग के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होनें अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियादी ठहराया। कहा मेरे ऊपर जो 10 लाख लेकर मैच फिक्स करने का आरोप है वो अलग है। श्रीसंत ने वहां पर कहा कि भले ही इसका सुबूत है लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया है ऐसा कहने पर श्री की आखों में आसूं आ गए। यही नहीं वहां पर उनको किसी भी बातों को लेकर फिक्सिंग का हवाला दिया जाता था। खैर अब जब श्री बरी हो चुके हैं तो उनके आलोचकों के गाल पर यह किसी तमाचे के बराबर हैं। अब देखने की बात यह है कि क्या श्रीसंत को हम आईपीएल 2019 का हिस्सा बनते देख सकते हैं या नहीं ?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>