ट्रेंडिंग
स्ट्रीट डांसर 3डी: कलंक को पीछे छोड़ अब डांस का धमाल ? यह है वरुण धवन का कमाल
20 जनवरी 2020 को देश के सभी सनेमा घरो में रिलीज़ होगी ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’

Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमार
वरुण धवन की आगामी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के रिलीज़ होने की तारीख अब फिल्म करों के द्वारा प्रस्तुत कर दी गयी है। यह फिल्म 20 जनवरी 2020 को देश के सभी सनेमा घरो में रिलीज़ किया जाना है। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ-साथ श्रद्धा कपूर को भी देखा जा सकता है।
वरुण धवन की पिछली फिल्म परदे पर बहुत कुछ करने में नाकाम रही है। फिल्म कलंक को मीडिया और सोशल मीडिया से इतनी प्रसिद्धि मिलने के बाद भी फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में नाकाम रही है। रही वरुण के डांस-गिरी की बात तो वरुण धवन की फिल्म ABCD2 ने फिल्मीं परदे पर काफी ज़ोरदार धमाका किया था। यह फिल्म लोगों के द्वारा खूब पसंद भी की गई थी।
#streetdancer3d republic day weekend 24 th jan 2020. pic.twitter.com/Is4WMrYY5g
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) May 27, 2019
स्ट्रीट डांसर 3डी में वरुण एक बार फिर डांस के इस मंच पर अपना जौहर दिखाने जा रहे हैं, लेकिन अब यहाँ पर इनके कुछ दोस्त और सहकलाकार बदलते नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म में अब वरुण धवन, श्रद्धा कपूर के साथ-साथ नूरा फतेही, प्रभुदेवा, पुनीत पाठक जैसे लोगों को भी उनके साथ देखा जा सकता है।
इसी तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहे
You may like
अभिनेता सलमान खान ने फिर की एफडब्लूआईसीई के 25 हजार सदस्यों को पंद्रह -पंद्रह सौ की आर्थिक मदद
मिलिए राधे के राणा से और जानिए सलमान खान ने इसे रणदीप हुड्डा का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस क्यों दिया करार!
सलमान खान और हिमेश रेशमिया के गाने ‘दिल दे दिया’ के जरिए मंत्रमुग्ध करेंगी पायल देव!
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़!
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!
”राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” का नवीनतम ट्रैक ‘सिटी मार’ सोमवार को होगा रिलीज़!