न्यूज़ और गॉसिप
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की दो हसीनाएं छा गई !
टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, तारा सुतारिया अभिनीत फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ़्तार

Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमार
हाल ही में भारतीय हिंदी फिल्मीं परदे पर रिलीज़ हुई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 अपने दर्शकों को रिझाने में थोडा नाकाम सी भले ही देखी जा सकती है, लेकिन इस फिल्म की दो हसीनाएं लोगों को खूब पसंद आ रही हैं। हम आप को बता दें कि अनन्या पांडे की यह पहली फिल्म हैं जो बतौर अभिनेत्री मुख्य भूमिका में देखा जा सकता हैं।
1. अनन्या पांडे:
अनन्या पांडे एक भारतीय बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिन्होंनेस्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से फिल्म की शुरुआत की है।
View this post on InstagramA post shared by Ananya 👩🏻🎓💫 (@ananyapanday) on
View this post on InstagramI wish I could tell u what I was laughing about 😉 but I won’t 🤪
A post shared by Ananya 👩🏻🎓💫 (@ananyapanday) on
View this post on Instagramदेख ज़रा पीछे मुड़के 😜 #TheJawaaniSong out now!!! ❤️ (Link in my bio)
A post shared by Ananya 👩🏻🎓💫 (@ananyapanday) on
2. तारा सुतारिया:
तारा सुतारिया का जन्म भारत में मुंबई में हुआ था। उन्होंने शास्त्रीय बैले, आधुनिक नृत्य, और लैटिन अमरीकी नृत्य में पश्चिमी नृत्य, रॉयल अकादमी ऑफ़ डांस, यू. के. और आई. एस. टी. डी. से प्रशिक्षण लिया हैं। वह ७ वर्ष की आयु से ही गायन क्षेत्र में हैं, ओपेरा और कई प्रतियोगीताओ में भाग ले चुकी हैं।
View this post on InstagramBohemian Baby😉☮️ @labelritukumar @farrokhchothia @mehakoberoi
A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on
3. टाइगर श्रॉफ:
एक भारतीय बॉलीवुड फिल्म अभिनेता हैं । इन्होंने अपने करियर की शुरुआत फ़िल्म हीरोपंती से 2014 में की थी। इस फ़िल्म के तौर पर इन्हें फ़िल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट मेल डेब्यू के लिए चुना गया था। इसके बाद एक बार फिर बागी 2016 और अब स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में बतौर अभिनेता काम कर रहे हैं।
You may like
WAR Teaser: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच छिड़ी जंग
टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म “बागी 3” में रितेश देशमुख की एंट्री
सोशल मीडिया पर छाया अनन्या पांडे का जलवा
टाईगर श्रॉफ के कड़े परिश्रम से प्रभावित हैं कृति सैनॉन
डांस में टाइगर श्रॉफ तो तारा सुतारिया के गुरु हैं !
सवालों के घेरे में अनन्या पांडे की डिग्री?