Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

बलात्कारी आसाराम बापू के बायोपिक की तैयारी !

सुनील बोहरा की अगली फिल्म आसाराम बापू पर आधारित होगी

Published

on

आसाराम बापू और सुनील बोहरा

इस समय हिंदी फिल्मों में बायोपिक का दौर खूब चल रहा है, कभी नेता, कभी खिलाड़ी तो अभी किसी और मुद्दों पर बायोपिक फ़िल्में बनाई जा रही हैं। अब इस कतार में बाबाओं का भी प्रवेश होता दिख रहा है, वो भी कोई आम बाबा नहीं पर वह बाबा जिसके ऊपर यौन उत्पीडन का केस चल रहा हो। बलात्कार का आतोपी आशाराम और उनका का बेटा नारायण शाई भी उसी फेहरिस्त में शामिल हो चुका है। लेकिन अब उनके जीवन पर बन रही यह फिल्म किसी आश्चर्यचकित ख़बरों में से एकमानी जा सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेप के आरोपी आसाराम बापू पर अब फिल्म निर्माता सुनील बोहरा निर्देशित कारने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह फिल्म पत्रकार उशीनर मजूनदार की लिखी किताब ‘गॉड ऑफ सिन : द कल्ट, द क्लाउट एंड डाउनफॉल ऑफ आसाराम बापू’ पर आधारित मानी जा रही है। मेडीया रिपोर्ट के मुताबिक अब सुनील इस फिल्म को करने के लिए अपनी कमर कस लिए हैं। एक सक्षताक्र का दौरान निर्माता सुनील ने कहा कि “मैनें किताब पढ़ा है और मैं पी सी सोलंकी से कापी राईट से काफी प्रभावित हैं, जिस तरह से वे एक पीड़ित लडकी का केस लड़ रहे थे। इस केस से जुड़े सूरत और जोधपुर जेल की महिला पुलिस अफसरों ने भी मुझे बायोपिक बनाने के लिए प्रेरित किया है। “

अब सोचने की बात यह है कि आसाराम पर फिल्म बनाने की जरूरत ही क्या है ? हम जब कोई भी अच्छे और अच्छे मुद्दें पर फ़िल्में बनाते है तो हमारा समाज ऐसी फिल्मों से प्रेरित होता है, लेकिन सवाल यह है कि आसाराम, जो एक बलात्कारी है उसपर फ़िल्में बनाने पर हमारे युवा जगत को क्या दिखाना चाहते हैं? देखेने की बात यह होगी कि फिल्म कैसी और कब बनती है।

Continue Reading
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>