Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

लोकसभा चुनाव 2019: गुरुदासपुर से गरजे बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल

पंजाब के गुरुदासपुर से बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल ने नामांकन कर जनता को किया संबोधित

Published

on

sunny deol

अभिनेता और बीजेपी के प्रत्याशी सनी देओल पहली बार राजनीति में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं, और अब सनी देओल ने पंजाब के गुरुदासपुर से अपना नामांकन भी कर दिया। कल यानीं सोमवार को जब भारत में चौथे चरण की वोटिंग हो रही थी तभी पंजाब और बिहार में दो फिल्मी सितारे बतौर प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने के लिए नामांकन पत्र भर रहें थे।

पंजाब में नामांकन के बाद सनी देओल पार्टी के मंच पर से मीडिया से मुख़ातिर हुए और दो टूक में अपनी बातों को रखना शुरू कर दिए।  सनी देओल ने अपने फिल्मी अंदाज में बोला “ये ढाई किलो का हाँथ है कातिया जिसपे पड़ता है उठता नहीं बल्कि उठ जाता है और मैं यहां पर आप लोगों के बुलावे पर आया हूं, आप लोगों का आशीर्वाद लेकर आपकी सेवा करने का अवसर चाहता हूं। सनी देओल का पूरा भाषण एक फिल्मीं अंदाज से लबालब दिख रहा था, यही नहीं जिस तरह से सनी लोगों के सामने अपनी बात रख रहे थें मानों वहीँ एक और गदर की शूटिंग हो रही हो, आप को भी इस वीडियो को देखना चाहिए।

 

हम आप को बता दें सनी देओल पहली बार किसी राजनीतिक मंच पर बतौर प्रत्याशी देखे जा रहें है,एक मीडिया वार्ता में सनी देओल ने कहा था कि “अटल और आडवाणी के साथ पापा जुड़े थे और मोदी जी के साथ मैं जुड़ रहा हूँ”। अब देखनें की बात यह होगी कि इस चुनावी दंगल में सनी देओल का यह ढाई किलो का हाथ किस तरह कमल के फूल की खुशबू को बढ़ाने का काम करता  है ।

 

इसी तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>