Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

राजनीतिक मंच पर स्वरा भास्कर का अभिनय

कन्हैया कुमार के मंच से स्वरा भास्कर की राजनीतिक हुंकार

Published

on

लोक सभा चुनाव का आगाज हो चुका है और पहले चरण का मतदान आज देश के अलग-अलग लोकसभा सीटों पर चालू है। वहीं दूसरी तरफ बिहार के बेगूसराय से बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कन्हैया कुमार की तरफ से हुंकार भरने का काम किया है। स्वरा भास्कर के ट्विटर हैंडल पर उनका एक वीडियो आज खूब चर्चे में है, जिसमें स्वरा भास्कर कन्हैया कुमार के तारीफों के पुल बांधने का काम कर रही हैं। इस 8 मिनट के वीडियो में स्वरा भास्कर एक पुख्ता नेता की तरह जनता को सम्बोधित कर रही हैं। स्वरा भास्कर ने जनता को सम्बोधित करते हुए एक नारा दिया “रोटी, शिक्षा, अस्पताल, रोजगार कन्हैया कुमार, कन्हैया कुमार, कन्हैया कुमार!”

स्वरा भास्कर ने इससे पहले अपने जन्मदिन को राजनीतिक मंच पर मानाने की बात कही थी और इस बात पर स्वरा भास्कर कामयाब रही। आखिर कार स्वरा भास्कर ने राजनीतिक मंच को थाम ही लिया हैं। रजानीतिक मंच को पहली बार साझा करने वाली स्वरा भास्कर नेता कम कलाकार ज्यादा लग रही थी। कन्हैया के इस मंच पर स्वरा का हुंकार मानों कुछ अधूरा लग रहा था जिस तरह से स्वरा भास्कर पार्टी की दी हुयी स्क्रिप्ट को पढ़ रही थीं मानों वो किसी फिल्म में अभिनय कर रही हों और इनके सम्बोधन पर तालियों की गड़गड़ाहट इसको बखूबी बयां कर रही थी।

 

अब लोकसभा का चुनाव का आगाज़ हो चुका है और चुनावी प्रचार अपनी चरमसीमा पर है और स्वरा भास्कर ही नहीं बहुत सारे अभिनेता और अभिनेत्री चुनाव मंच पर अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं। वीरे दी वेडिंग और निल बट्टे सन्नाटा जैसी फिल्मों में काम करने के बाद अब राजनीतिक मंच साझा करना किसी को हज़म नहीं हो रहा है। अब देखने है कि कन्हैया का यह चुनावी मंत्र लोगों को कितना समझ आता है और यह आनेवाला समय ही बताएगा ।

ऐसे ख़बरों लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहें। 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>