ट्रेंडिंग
राजनीतिक मंच पर स्वरा भास्कर का हैप्पी बर्थडे
स्वरा भास्कर जेएनयू के छात्र और पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ चुनाव प्रचार कर मनायेगीं अपना 31वां जम्नदिन
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारअक्सर फिल्मीं सितारे अपने जन्मदिन को काफी चकाचौध भरे माहौल में मानते हैं लेकिन बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए रजनीतिक मंच साझा करने वाली हैं। दरअसल स्वरा भास्कर का आज 31वां जन्मदिन है और वे अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए बिहार के बेगूसराय से चुनाव लड़ रहें जेएनयू के छात्र और पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के साथ चुनाव प्रचार कर के मानना चाहती हैं।
स्वरा अक्सर सोशल मीडिया पर बेबाकी से अपने विचार रखती हैं। पिछले दिनों स्वरा भास्कर ने ट्विटर के ज़रिये बोला था कि “पिछले पांच सालों से नेहरू जी का नाम सुन रही हूँ कोई ये बताएगा कि नेहरू जी इस बार कहाँ से चुनाव लड़ रहे हैं। उनको वोट करना चाहिए।” अब चूंकि चुनाव का माहौल चल रहा है तो सभी दल अपनेरणनीति के तहत राजनीतिक अखाड़े में घमासान करने की तैयारी में लगे हुए है। अपने नौ साल अपने करियर में 16 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी इस अभिनेत्री से मीडिया के द्वारा इस तरह के जन्मदिन मानने के सवाल पर उन्होंने कहा कि “मुझे हर तरह के जश्न पसंद हैं। खुशी मनाने के लिए बस मुझे बहाना चाहिए। मुझे लगता है कि जैसे-जैसे हमारा समय बीतता जाता है, हमारे पास बस इन जश्न की यादें ही रह जाती हैं।”
मीडिया के द्वारा यह पूछे जाने पर कि, बिहार में जन्मदिन मानाने की कोई वजह ? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इस साल मेरा जन्मदिन काफी अलग होने वाला है और मैं अपना जन्मदिन इस बार बिहार के बेगूसराय से मानाने वाली हूँ। जहाँ से मेरे दोस्त कन्हैया कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। वैसे तो हमेंसा से मैं अपना जन्मदिन घर पर ही मनाती हूँ लेकिन इस बार बिहार के बेगूसराय में होगा जो कि हर बार से अलग होगा।
ऐसी ही फिल्मीं जानकारी के लिए सिने बिलिट्ज़ के साथ बने रहें
You may like
अब राजनीतिक मंच से दिखेगी सपना चौधरी की नेतागिरी
सुषमा स्वराज के नाम अमुपम खेर ने दिया भावुक संदेश।
शादी के बाद संसद में शपथ लेने पहुंची नुसरत जहां
बेटी के मज़ाक बनाए जाने पर भड़की केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
लोकसभा 2019 : गौतम गंभीर के विनिंग शॉट पर अनुपम खेर की बधाई
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले पर उर्मिला मातोंडकर ने दर्ज़ किया FIR