Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

कंगना की ‘मणिकर्णिका’ पर मंडराये ‘ठाकरे’ के बादल?

Published

on

This article is also available in: English (English)

इन दिनों हिंदी फिल्मों में बायोपिक का दौर चल रहा है। वर्ष 2018 के बाद अब नए वर्ष की शुरुआत में भी 2 बड़ी बायोपिक फ़िल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में टकराने के लिए तैयार है। इस वर्ष 25 जनवरी को कंगना रनौत स्टारर ‘मणिकर्णिका’ और बाल ठाकरे पर बनी बायोपिक ‘ठाकरे’ सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी है। हालाँकि इन दोनों फिल्मों के साथ इमरान हाशमी की ‘व्हाई चीट इंडिया’ भी रिलीज़ होनी थी, लेकिन ‘ठाकरे’ जैसी बड़ी फिल्म को देखते हुए फिल्म मेकरों ने इसे एक सप्ताह पहले रिलीज़ करने का फैसला लिया है। अब खबर ये है कि ‘ठाकरे’ के दबाव के चलते ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ के फिल्म मेकरों ने भी फिल्म की रिलीज़ डेट में बदलाव करने का निर्णय लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह सिनेमाघर की समस्या है, क्योंकि बाल ठाकरे पूरे महाराष्ट्र के नायक रहे हैं। इसके अलावा, यह फिल्म दो भाषाओं में भी रिलीज़ हो रही है। शिवसेना और मनसे मराठी फिल्म को ज्यादा स्क्रीन मिलने की प्राथमिकता के लिए लड़ रहे हैं। जिसको देखते हुए ‘मणिकर्णिका’ के मेकरों के पास फिल्म रिलीज़ डेट में बदलाव करने के अलावा दूसरा कोई रास्ता भी नहीं है। हालाँकि फ़िल्मी सूत्रों की माने, तो ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ के निर्माता ने फिल्म रिलीज़ डेट में बदलाव करने से साफ़ इनकार कर दिया है। उन्होंने संकेत दिए हैं कि फिल्म तय तारीख पर ही रिलीज़ होगी। दूसरी ओर ‘ठाकरे’ जैसी बड़ी फिल्म को सामने देखते हुए इमरान हाशमी ने फिल्म निर्माताओं के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर पहले ही अपनी फिल्म ‘व्हाई चीट इंडिया’ की रिलीज़ एक सप्ताह पहले करने का फैसला कर लिया है। इमरान ने फिल्म के बचाव में कहा कि हमें लगता है कि हमारा कांसेप्ट बाकी फिल्मों से अलग और बेहतर है, इसलिए हम ‘व्हाई चीट इंडिया’ को एक सप्ताह पहले रिलीज़ करेंगे।

शिवसेना सांसद व ‘ठाकरे’ के निर्माता संजय राउत ने 25 जनवरी को होनवाली दूसरी फिल्मों के रिलीज़ को लेकर उनके युवा नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई धमकी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी का स्टैंड नहीं है। हाल ही में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान से ‘ठाकरे’ के साथ अन्य फिल्मों की रिलीज़ को लेकर सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि हर निर्माता चाहते हैं कि उनकी फिल्म किसी खास दिन रिलीज़ हो, लेकिन जब सामने ‘ठाकरे’ जैसी फिल्म हो तो को भी प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहेगा, क्योंकि बालासाहेब महाराष्ट्र के सबसे बड़े स्टार थे। हालाँकि अब देखना यह है कि क्या ‘मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ़ झाँसी’ के फिल्म निर्माता इस फिल्म की तारीख बदलते हैं या यह फिल्म उसी दिन रिलीज़ की जाती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>