Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूज़ और गॉसिप

इस वर्ष बॉलीवुड में पदार्पण करने वाले 5 चर्चित न्यूकमर्स

Published

on

हिंदी फिल्मों में नए चेहरे अक्सर आकर्षण का केंद्र रहे हैं। अधिकतर ऐसा देखा गया है कि नए चेहरों को लेकर बनाई गई फिल्मों को देखने की दिलचस्पी दर्शकों में खूब होती है, जिसके चलते ऐसी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बेहद हिट ho जाती हैं। वर्ष 2019 में भी कई नए चेहरों को मौका मिला और उनमें से अधिकतर युवा अभिनेता काफी चर्चित भी रहे। इसी कड़ी में आज हम ऐसे ही 5 debutants के बारे में आपको बताएँगे, जो इस वर्ष बड़े परदे पर दस्तक दे रहे हैं।

1) करण कपाड़िया

बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार करण कपाड़िया

डिम्पल कपाड़िया के भतीजे और सिम्पल कपाड़िया के बेटे करण कपाड़िया इस वर्ष बहजाद खम्बाटा द्वारा निर्देशित फिल्म ब्लैंक से बड़े परदे पर दस्तक देने जा रहे हैं। इस फिल्म में वह एक सुसाइड बॉम्बर की भूमिका में दर्शकों के बीच नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में वह सनी देओल के निशाने पर रहने वाले हैं। यह फिल्म मई 2019 में सिनेमा घरों में दस्तक देगी।

2) करण देओल

करण देओल करेंगे आगाज़

सनी देओल के बेटे करण देओल भी इस वर्ष बॉलीवुड में अपना पदार्पण करने को तैयार हैं। करण को उनके पिता सनी देओल फिल्म पल पल दिल के पास से लॉन्च कर रहे हैं। इस फिल्म में करण के अपोजिट में सहर लांबा नज़र आने वाली हैं, वह भी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी, जिसे सनी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड और जी (ZEE) स्टूडियो के बैनर तले रिलीज़ किया जायेगा। यह फिल्म जुलाई 2019 में सिनेमा घरों में दस्तक देगी।

3) सौरव गुर्जर

नकारात्मक किरदार में सौरव करेंगे बॉलीवुड डेब्यू

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के रेसलर सौरव गुर्जर भी इस वर्ष बॉलीवुड में पदार्पण करने जा रहे हैं। वह रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रम्हास्त्र से बड़े परदे पर डेब्यू करेंगे। वह इस फिल्म में नकारात्मक भूमिका में नज़र आने वाले हैं। इससे पहले सौरव गुर्जर छोटे परदे पर चर्चित शो ‘महाभारत’ में भीम के किरदार में नज़र आ चुके हैं। छोटे परदे पर अपने दमदार अभिनय से सौरव ने हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता है। इस फिल्म में अभिनय की बात सौरव ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रशंसकों के बीच खुद जाहिर की थी। फ़िलहाल वह इस फिल्म को लेकर व्यस्त हैं। अब इस फिल्म के परदे पर आने के बाद ही पता चल पायेगा कि woh अपने अभिनय में कितने सफल हो पाए।

4) अभिमन्यु दसानी

फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता से अभिमन्यु दसानी ने जीता दिल

90 के दौर में आई सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया की मुख्य अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी ने भी इस वर्ष फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता है से बड़े परदे पर पदार्पण कर लिया है। उनकी यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के साथ रिलीज़ हुई। बॉक्स ऑफिस पर भले ही उनकी फिल्म नहीं चली, लेकिन फिल्म में अपने अभिनय sey अभिमन्यु ने दर्शको का दिल जरूर जीता। वासन बाला द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी भी रोचक थी, जिससे दर्शक बेहद प्रभावित हुए। हालाँकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अबतक 2 करोड़ का ही कारोबार कर सकी है।

5) ज़हीर इक़बाल

बॉलीवुड में नोटबुक से ज़हीर इक़बाल ने खोला करियर का पहला पन्ना

सलमान खान ने अपने बचपन के दोस्त के बेटे ज़हीर इकबाल को अपने बैनर तले फिल्म नोटबुक से लॉन्च किया। इस फिल्म ने 29 मार्च 2019 को सिनेमा घरों में दस्तक दिया। यह थाई फिल्म टीचर्स डायरी की रीमेक थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को लुभाने में अबतक तो कामयाब होती नहीं दिख रही है, लेकिन धीमी ही सही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म लागत को हासिल कर लेगी।

इनमें से किस युवा अभिनेता ने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, आप अपनी राय हमें कमेंट के माध्यम से ज़रूर बताएं। बॉलीवुड की ऐसी ही चटपटी और ताज़ातरीन खबरों को पढ़ने के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>