ट्रेंडिंग
बॉलीवुड में दिखा पुलवामा हमले का असर, टोटल धमाल के बाद पाकिस्तान में “सोनचिड़िया” भी प्रतिबंध
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारThis article is also available in: English (English)
कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के बाद पूरे भारत में शोक का माहौल है। पूरा भारत इस शोक की घड़ी में अपने सैनिको के साथ खड़ा है। वहीं सैनिकों के प्रति समर्थन लगातार जारी है, इसका असर अब बॉलीवुड में भी देखा गया है। दरअसल पुलवामा में बड़े हमले के बाद बॉलीवुड ने पाकिस्तान में रिलीज़ होने वाली आगामी सभी फिल्मों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। पहले ‘टोटल धमाल’ और अब ‘सोनचिड़िया’ को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इससे पहले अजय देवगन की फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया गया था और अब बॉलीवुड ने सुशांत सिंह राजपूत की आगामी फिल्म को पाकिस्तान में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है।
इस पहल का आज पूरा भारत समर्थन कर रहा है। जिस तरह से यह कदम उठाया गया है, यह लोगों के द्वारा काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि इस पहल से राजस्व को काफी नुकसान हो रहा है, लेकिन यह भी माना जा रहा है की फिल्म देश से बड़ा नहीं हो सकता है। वहीँ फिल्म निर्माताओं का कहना है कि पाकिस्तान को पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाना काफी ज़रूरी है। दूसरी तरफ FWICE ने भी पाकिस्तानी कलाकारों को बहिष्कार करने का आह्वाहन किया है।
ख़बरों के मुताबिक ‘टोटल धमाल’ की स्क्रीनिंग आज ही होनी थी। इस तरह के प्रयास से देश कितना खुश है और कितना नहीं यह तो समय ही बताएगा। पुलवामा हमले के बाद पूरा देश पाकिस्तान को बहिष्कार कर रहा है। पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान से मोस्ट नेशन का दर्ज़ा वापस लिया फिर बॉलीवुड का काला दिवस मनाना और अब उनके कलाकारों को वापस पाकिस्तान का रास्ता दिखाना यह कहीं न कहीं दिखाता है कि अब भारत पुराना भारत नहीं यह नया भारत है और एक नए युग का भारत है।
You may like
निर्देशक एसएस राजामौली ने आज एनटीआर जूनियर के जन्मदिन पर इंटेंस कोमाराम भीम का पोस्टर किया रिलीज़!
सोनी म्यूज़िक इन्डिया ने फिल्म “दिल बेचारा” का सॉन्ग एल्बम किया रिलीज।
अजय देवगन का नया गाना “ठहर जा” आशा की लौ जलाता है
‘गोल्डन गर्ल’ हिमा दास को सितारों ने दिल खोलकर दी बधाई
बॉलीवुड के ‘सिंघम’ ने ट्वीटर पर शेयर किया पंजाबी सिंघम का ट्रेलर
संजय दत्त ने शुरू की “भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया” की शूटिंग