ट्रेंडिंग
पुलवामा ब्रेकिंग: शहीदों की मदद के लिए बॉलीवुड सक्रिय
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारThis article is also available in: English (English)
पिछले दिनों कश्मीर के पुलवामा हमले में भारत के 40 से ज्यादा जवानों को शहादत मिली। यह घटना भारत के लिए काफी दु:खद रहा है। जहाँ पूरा देश और सैनिक परिवार दुखी है, वहीँ इस दुःख की घड़ी में पूरा बॉलीवुड उनके साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। इस पहल को सैनिकों और उनके परिवार वालों के लिए एक अच्छा कदम माना जा रहा है। इससे हमारे जवानों को काफी उत्त्साह मिलता है, लगता है कि देश हमारे और हमारे परिवार के साथ खड़ा है। वैसे भी ऐसे कदम सभी को उठाने चाहिए। इस पहल में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी शहीद सैनिकों के परिवार को पांच-पांच लाख की मदद की पहल की है। इस पहल में फिल्म ‘उरी’ की टीम भी सैनिकों की शहादत से आहत है और उन्होंने 1 करोड़ रूपए आर्मी वेलफेयर फण्ड में देने की पहल की है, वहीँ सलमान खान प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘नोटबुक’ से भी शहीदों के परिवार वालों को 22-22 लाख रूपए की मदत का आह्वाहन किया गया है।
सलमान खान प्रोडक्शन की आगामी फिल्म ‘ नोटबुक’ है, जो 29 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली है। बॉलीवुड में ऐसा पहल काफी अच्छा माना जा रहा हैं। फिल्म ‘नोटबुक’ का यह मानना है कि हमारे शूटिंग के दौरान सैनिकों की तरफ से हमें पूरी सुरक्षा दी गई थी। ख़बरों की मानें तो नोटबुक की पूरी टीम ने सैनिकों के प्रति अपनी सहानुभूति दी है। उनका कहना है कि सैनिक देश की शान हैं और ऐसे वक्त में हमारी पूरी टीम सैनिकों के साथ खड़ी है।
यह कहना बुरा नहीं होगा की आज पूरा देश आतंकवाद से जूझ रहा है। यही कारण है कि आज हमारे पड़ोसी पाकिस्तान से लोग त्रस्त आ चुके हैं। आये दिन पाकिस्तान अपनी बर्बरता की सीमा तोड़ रहा है। 14 फ़रवरी तो दुनिया के सबसे बड़ा आतंकवादी हमलाओं में से एक माना जा रहा है। अब हमें अपने सैनिकों और उनके परिवार का साथ देना चाहिए। बॉलीवुड का यह पहल काफी सराहनीय है।
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
अभिनेता सलमान खान ने फिर की एफडब्लूआईसीई के 25 हजार सदस्यों को पंद्रह -पंद्रह सौ की आर्थिक मदद
मिलिए राधे के राणा से और जानिए सलमान खान ने इसे रणदीप हुड्डा का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस क्यों दिया करार!
सलमान खान और हिमेश रेशमिया के गाने ‘दिल दे दिया’ के जरिए मंत्रमुग्ध करेंगी पायल देव!
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़!
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!