ट्रेंडिंग
आमिर खान की “लाल सिंह चड्ढा” में करीना कपूर की एंट्री
इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चन्दन करने वाले हैं और इस फिल्म को अतुल कुलकर्णी ने लिखा है।

Published
6 years agoon
By
सुनील यादव
बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्ढा इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में छाई हुई है। यह वर्ष 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प की हिंदी रीमेक है। हालाँकि पिछले कुछ समय से इस फिल्म में आमिर खान के अपोजिट में कौन अदाकारा होंगी, इसपर संशय बना हुआ था। आखिरकार अब इस रहस्य से पर्दा उठ चुका है।
फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के अपोजिट में एक बार फिर करीना कपूर खान नज़र आएँगी। आमिर और करीना की जोड़ फिल्म 3 ईडियट्स और तलाश के बाद तीसरी बार एक साथ परदे पर दिखाई देगी। इन दोनों ही फिल्मों में आमिर और करीना की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद सराहा है, अब एक बार फिर इस जोड़ी को एक साथ परदे पर देखने की उत्सुकता दर्शकों में साफ़ देखी जा रही है।
हम आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चन्दन करने वाले हैं और इस फिल्म को अतुल कुलकर्णी ने लिखा है। फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और अन्य जगहों पर की जाएगी। यह फिल्म अगले वर्ष क्रिसमस के दिन परदे पर दस्तक देगी।
इसी प्रकार की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
आमिर खान की “लगान” ‘गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी’ के निर्देशक जेम्स गन की पसंदीदा ‘भारतीय’ फ़िल्म है!
आमिर खान और किरण राव ने कोविड-19 फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की मदद में फंडरेज़र कॉन्सर्ट ‘I for India’ के लिए गाया ‘क्लासिक गीत’!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री