ट्रेंडिंग
इस दिन रिलीज़ होगी सैफ अली खान की “जवानी जानेमन”
नितिन कक्कर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी कॉमेडी से भरपूर है।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवसैफ अली खान अभिनीत फिल्म जवानी जानेमन घोषणा के बाद से ही लगातार सुर्ख़ियों में छाई हुई है। इस फिल्म में सैफ के अपोजिट में तब्बू नज़र आने वाली हैं। सैफ और तब्बू की जोड़ी एक लम्बे समय के बाद इस फिल्म के ज़रिये परदे पर नज़र आएगी। अब फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ चुकी है।
सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे दर्शकों को बता दें कि यह फिल्म इस वर्ष 29 नवंबर को सिनेमा घरों में दस्तक देगी। फिल्म की कहानी कॉमेडी से भरपूर है। इस फिल्म की शूटिंग भी इस महीने से शुरू होने वाली है। रिलीज़ डेट को देखते हुए तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू की जाएगी।
नितिन कक्कर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को ब्लैक नाईट फिल्म्स, नॉर्थर्न लाइट्स फिल्म्स और पूजा एंटरटेनमेंट मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग लंदन में की जानी है। सैफ और तब्बू को एक साथ परदे देखने की बेसब्री दर्शकों में भी साफ़ देखी जा सकती है। हालाँकि वक़्त आने पर ही यह पता चल पायेगा कि फिल्म कितनी दमदार है।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?