ट्रेंडिंग
सैटर्स ट्रेलर: आफ़ताब शिवदासानी के निशाने पर श्रेयस तलपड़े
फिल्म की कहानी बनारस में बैठे सैटर्स पर केंद्रित है, जहाँ से बैठकर सैटर्स देशभर में होने वाले एग्जाम की सेटिंग करते हैं।
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवआफ़ताब शिवदासानी और श्रेयस तलपड़े स्टारर फ़िल्म सैटर्स का ट्रेलर दर्शकों के बीच आ चुका है। ट्रेलर में आफ़ताब शिवदासानी एक स्पेशल पुलिस अफसर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। आफताब के अलावा इस फ़िल्म में श्रेयस तलपड़े भी नज़र आने वाले हैं। खास बात यह है कि इस फ़िल्म में श्रेयस, आफ़ताब के निशाने पर होने वाले हैं, क्योंकि सैटर्स में श्रेयस नकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म की कहानी एग्जाम माफिया पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी चौधरी कर रहे हैं और इसके निर्माता विकास मणि हैं। यह फिल्म इस वर्ष 3 मई को सिनेमा घरों में दस्तक देगी। करीब दो मिनट के ट्रेलर की शुरुआत बनारस के घाटों से होती है, जिसमें बताया गया है कि बनारस में बैठे सैटर्स किस प्रकार से देशभर में होने वाले एग्जाम की सेटिंग करते हैं। इस फिल्म में आफ़ताब शिवदासानी और श्रेयस तलपड़े के अलावा सोनाली सहगल, इशिता दत्त, विजय राज और पंकज झा जैसे कलाकार भी नज़र आने वाले हैं।
फिल्म सैटर्स लवली फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले रिलीज़ की जा रही है। व्हाई चीट इंडिया के बाद एक बार फिर किसी फिल्म की कहानी शिक्षा प्रणाली को बयां करती है। आज भी हमारे देश में कुछ ऐसे सैटर्स हैं, जो एग्जाम के वक़्त धोखाधड़ी के ज़रिये पैसे लेकर एग्जाम की सेटिंग कर रहे हैं। नकलबाजी, एग्जाम पेपर को लीक करवाना और डमी लोगों को पर्चे लिखने भेजना जिसके चलते इमानदारी से परीक्षा देने वाले छात्र बहुत पीछे रह जाते हैं। इन सभी मुद्दों को इस फिल्म में बड़ी ही बारीकी से दिखाने की कोशिश की गई है। बहरहाल ट्रेलर में फिल्म की कहानी तो बता ही दी गई, अब इसे विस्तार से देखने के लिए फिल्म का इंतज़ार दर्शकों कर रहे हैं।
बॉलीवुड से जुड़ी ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?