ट्रेंडिंग
राजकुमार राव संग दंगल गर्ल की ‘अनटाईटल्ड’
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारThis article is also available in: English (English)
राजकुमार राव भारतीय फिल्म जगत के नए और पुराने सितारों में से एक मानें जाते हैं वहीँ दूसरी तरफ फिल्म दंगल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली ‘फातिमा सना शेख’ को पूर्ण रूप से न्यू कमर माना जा सकता है। एक तरफ राजकुमार राव ने अपने लगभग नौ वर्षों में कुछ धाकड़ फिल्मों में अभिनय किया है। वैसे भी राजकुमार राव का पिछला वर्ष काफी अच्छा रहा है। “न्यूटन, स्त्री, शादी में ज़रूर आना” यहाँ तक उनकी पहली फिल्म “लव सेक्स और धोखा” जैसी कई फिल्मों में राजकुमार ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। दूसरी तरफ “दंगल” फिल्म में आमिर की पहली पसंद फातिमा सना शेख (दंगल गर्ल) की यह दूसरी फिल्म है। फिल्म दंगल में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत चुकी फातिमा सना शेख अब अनुराग बासू के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘अनटाईटल्ड’ में राजकुमार राव के साथ नज़र आ रही हैं।
यह फिल्म 2007 में बनी फिल्म ‘लाइफ ऑफ़ मेट्रो’ पर आधारित है। जिस तरह से इस फिल्म में किसी चार कहानियों को दिखाया गया था ,ठीक उसी तरह इस फिल्म में भी दिखाया गया है। फिल्म “लाइफ ऑफ़ मेट्रो” में मुख्य अभिनय में शिल्पा शेट्टी, आसिफा अली, के के मेनन, इमरान खान, कंगना रनौत जैसे मशहूर कलाकार को देखा गया था। वही इस फिल्म में राजकुमार राव और फातिमा सना शेख को मुख्य किरदार में देखा जा सकता है।
ख़बरों की मानें तो इस फिल्म के लिए दोनों ने अपनी कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्रति दिन 12 घंटे शूटिंग चल रही है। इसकी समय सीमा 15 दिन में ख़त्म करने को रखा गया है। तस्वीरों की मानें तो इसमें इन दोनों का चेहरा नहीं दिख रहा है लेकिन जिस तरह से यह चित्र दिख रहा है काफी खूबसूरत नज़ारा लग रहा है। यह अटकलें लगाई जा रही है कि इस फिल्म में दोनों के अलावा अभिषेक बच्चन और आदित्य रॉय कपूर को दो अलग-अलग किरदार में देखा जा सकता है। अनुराग बासू के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाइफ ऑफ़ मेट्रो’ काफी चर्चित रही थी लेकिन देखनें की बात है की अनुराग की आगामी फिल्म किस तरह से लोगों के बीच धमाल मचाती है।
You may like
जजमेंटल है क्या: राजकुमार राव का ‘स्टॉकर अलर्ट’ और कंगना रनौत का ‘नॉर्मल अलर्ट’ जारी
धाकड़ पोस्टर: राउडी अवतार में नज़र आईं कंगना रनौत
मेंटल से जजमेंटल हुई कंगना रनौत की फिल्म
राजकुमार राव अभिनीत फिल्म ‘रूहीअफ्ज़ा’ की शूटिंग शुरू
राजकुमार राव ने दी फर्जी प्रतिनिधियों को चेतावनी
राजकुमार राव और मौनी रॉय अभिनीत फिल्म “मेड इन चाइना” की शूटिंग खत्म